Top Prayagraj News of the day, 11 June 2020 : अपहरण के बाद युवती की हत्‍या कर खेत में फेंकी लाश, आरोपित गिरफ्तार

युवती की गला दबाकर हत्‍या के बाद शव खेत में फेंक दिया गया। कौशांबी में हुए हादसे में दो सगे भाई की मौत हो गई। जिले में देररात कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 06:41 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 11 June 2020 : अपहरण के बाद युवती की हत्‍या कर खेत में फेंकी लाश, आरोपित गिरफ्तार
Top Prayagraj News of the day, 11 June 2020 : अपहरण के बाद युवती की हत्‍या कर खेत में फेंकी लाश, आरोपित गिरफ्तार

प्रयागराज, जेएनएन।  यमुनापार के घूरपुर इलाके में बुधवार रात एक युवती की अगवा कर हत्‍या कर दी। हत्‍या के बाद शव को चरी के खेत में छिपा दिया गया था। वहीं, पडोसी जनपद कौशांबी में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवा गांव के समीप ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि माता-पिता और एक भाई-बहन घायल हैं। जबकि, जिले में बुधवार देररात एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया।

अपहरण के बाद युवती की हत्‍या कर खेत में फेंकी लाश, आरोपित गिरफ्तार

 यमुनापार के घूरपुर इलाके में बुधवार रात एक युवती की अगवा कर हत्‍या कर दी। हत्‍या के बाद शव को चरी के खेत में छिपा दिया गया था। युवती के भाई ने गांव के एक युवक पर शक जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने संदिग्‍ध युवक को दबोचकर हत्‍या कर पर्दाफाश किया। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग में अपहरण के बाद युवती की हत्‍या की गई। घूरपुर की रहने वाली एक युवती बुधवार रात शौच के लिए निकली थी। काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी तो घर के लोग खोजबीन करने लगे। आखिरकार युवती के भाई ने गांव के ही दिनेश कुमार पटेल पर बहलाफुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी थी।

ट्रक से कुचल कर दो सगे भाइयों की मौत, माता-पिता और बहन जख्‍मी

पडोसी जनपद कौशांबी में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवा गांव के समीप ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि माता-पिता और एक भाई-बहन घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्‍पताल भेजा गया है। हादसे के शिकार हुए लोग एक ही परिवार के हैं।

Coronavirus से संक्रमित दो मरीजों की एसआरएन अस्‍पताल में देररात मौत

जिले में बुधवार देररात एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। एसआरएन अस्पताल के कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुजीत वर्मा ने बताया कि एक मरीज कोरांव के पथरताल का रहने वाला था। जबकि, दूसरा मरीज मरीज मूलरूप से जौनपुर जिले का रहने वाला था। जौनपुर के मरीज की बुधवार शाम ही कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों मरीजों के शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। अब प्रोटाकॉल के तहत दोनों शवों का फाफामऊ घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी