Top Prayagraj News of the day, 18 May 2020 : आंगन में सो रहे युवक की गला घोंटकर हत्या Prayagraj News

कौशांबी में युवक की गला दबाकर हत्‍या कर दी गई। झारखंड सीएम के टिवट के बाद प्रवासी कामगारों के शव एंबुलेंस से घर भेजे गए। दाल की आवक बढने से दाम कम हो गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 07:48 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 18 May 2020 : आंगन में सो रहे युवक की गला घोंटकर हत्या Prayagraj News
Top Prayagraj News of the day, 18 May 2020 : आंगन में सो रहे युवक की गला घोंटकर हत्या Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पडोसी जनपद कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में घर के आंगन में सो रहे युवक की गला दबाकर तीन लोगों ने हत्या कर दी। वहीं, सीएम झारखंड के टिवट के बाद औरैया में हादसे में मृत कामगारों के शव ट्रक से उतारकर एसी एंबुलेंस से घर भेजे गए। वहीं लॉकडाउन में खाद्य सामग्रियों की आवक बढऩे लगी है लेकिन बिक्री में तेजी नहीं आ रही है। इससे खाद्य सामग्रियों की थोक और फुटकर कीमतों में एक सप्ताह में गिरावट आई है।

आंगन में सो रहे युवक की गला घोंटकर हत्या

पडोसी जनपद कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में घर के आंगन में सो रहे युवक की गला दबाकर तीन लोगों ने हत्या कर दी। पूरामुफ्ती के छबीलेपुर निवासी पैंतालीस वर्षीय रामचंद्र पटेल उर्फ अंगद पुत्र बद्री प्रसाद का 2015 में गांव के ही चंद्रपाल से मारपीट हुई थी। जिसमें चंद्रपाल की मौत हो गई थी। मामले में रामचंद्र समेत उसके पिता व पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। रविवार की रात रामचंद्र खाना खाने के बाद घर के पिछले हिस्से में बने आंगन में सो गया। बगल की चारपाई में पत्नी प्रेमा देवी सो रही थी। जबकि बच्चे कमरे में थे। प्रेमा देवी की मानें तो रात करीब डेढ़ बजे पीछे की दीवार फांदकर तीन लोग आए और रामचंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी।

सीएम झारखंड के ट्वीट से हरकत में सरकार, शवाें को ट्रक से उतारकर एसी एंबुलेंस से भेजा

औरैया मैं पोस्टमार्टम के बाद झारखंड और पश्चिम बंगाल के मृत कामगारों के शव ट्रकों में रखकर रवाना करने के दौरान घायल कामगारों को भी साथ बैठा दिया गया। किसी ने तस्वीर सोशल मोडिया पर पोस्ट की तो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस रवैये पर दुख जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को ट्वीट कर जरूरी कार्यवाही का अनुरोध किया। सीएम झारखंड के ट्वीट के बाद आनन फानन में शासन ने कानपुर और प्रयागराज की पुलिस को अलर्ट किया गया। रविवार शाम मृत प्रवासी कामगारों और घायलों को लेकर जा रहे तीन ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में पहुंचे तो वहां पुलिस ने उन्हें रोका। आइजी रेंज केपी सिंह के मुताबिक, एसी एंबुलेंस मंगाकर 17 शवों और घायलों को अलग-अलग झारखंड में बोकारो व पश्चिम बंगाल में पुरुलिया के लिए रवाना किया गया।

दाल की आवक बढ़ी और बिक्री घटी तो कम हुआ रेट, इन वस्‍तुओं में भी आई गिरावट

लॉकडाउन में खाद्य सामग्रियों की आवक बढऩे लगी है लेकिन बिक्री में तेजी नहीं आ रही है। इससे खाद्य सामग्रियों की थोक और फुटकर कीमतों में एक सप्ताह में गिरावट आई है। आटा, मैदा, सूजी के रेट में ज्यादा नरमी नहीं हुई, लेकिन दाल, सोयाबीन, पामोलीन और सरसों के तेल के रेट में पांच से 10 रुपये तक की कमी दर्ज हुई है। यही स्थिति रही तो रेट और नीचे जा सकता है। खाद्य सामग्रियों की थोक मंडी मुट्ठीगंज और चौक में दाल महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश से आती है। जबकि आटा, मैदा, सूजी फतेहपुर से मंगाया जाता है। पामोलीन हल्दिया, सोयाबीन राजस्थान और सरसों का तेल आगरा एवं राजस्थान से आता है। कंपनियां अपने डिपो से भी भेजती हैं।

chat bot
आपका साथी