Top Prayagraj News of the day, 2 March 2020 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक महाविद्यालयों में स्नातक परीक्षाएं कल से

इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक डिग्री कॉलेजों में स्‍नातक परीक्षाएं कल से शुरू होंगी। यूपी बोर्ड की कॉपी संग केंद्र व्‍यवस्‍थापक व शिक्षक को जेल मिली। होली पर 24 घंटे बिजली मिलेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 11:00 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 2 March 2020 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक महाविद्यालयों में स्नातक परीक्षाएं कल से
Top Prayagraj News of the day, 2 March 2020 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक महाविद्यालयों में स्नातक परीक्षाएं कल से

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत संघटक महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। परीक्षा में कुल 40 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं कौशांबी जनपद में पइंसा थाना क्षेत्र के उदिहिन चौराहा के समीप केंद्र व्यवस्थापक व एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह गणित व जीव विज्ञान की 13 कॉपियों को बदलने के लिए मंझनपुर स्थित स्ट्रांग रूम जा रहे थे। इसी क्रम में होली त्‍योहार के तीन दिन पहले और चार दिन बाद तक 24 घंटे आपूर्ति बिजली विभाग करेगा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत संघटक महाविद्यालयों में स्नातक परीक्षाएं कल से

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। परीक्षा में कुल 40 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 13 हजार परीक्षार्थी सिर्फ इविवि में बैठेंगे व 27 हजार परीक्षार्थी संघटक महाविद्यालयों में शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। इविवि में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह सात से 10 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

कौशांबी में यूपी बोर्ड की 13 कॉपियों संग केंद्र व्वयस्थापक व शिक्षक गिरफ्तार

कौशांबी जनपद में पइंसा थाना क्षेत्र के उदिहिन चौराहा के समीप केंद्र व्यवस्थापक व एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह गणित व जीव विज्ञान की 13 कॉपियों को बदलने के लिए मंझनपुर स्थित स्ट्रांग रूम जा रहे थे। वहीं फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उधर पकड़े गए आरोपितों पर केस दर्ज कर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मामले का राजफाश किया। उन्‍हें जेल भेज दिया गया।

होली पर्व के तहत एक सप्‍ताह 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति

रंगपर्व होली पर बिजली विभाग ने राहतभरी खबर दी है। विभाग सात दिन तक 24 घंटे तक आपूर्ति करेगा। इससे पानी का भी संकट नहीं रहेगा। त्योहार के तीन दिन पहले और चार दिन बाद तक 24 घंटे आपूर्ति के लिए प्लान तैयार हो गया है। अगर कहीं पर ट्रांसफॉर्मर फुंके तो फौरन वहां ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगा दिए जाएंगे। इसके लिए सभी उपकेंद्रों पर दो-दो ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर भेजे जा रहे हैैं। साथ प्रत्‍येक फीडर बिजली कर्मियों की अतिरिक्‍त टीम तैनात की जा रही है। इसके लिए विभाग ने अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी है। सभी सहायक और अवर अभियंताओं को कड़े निर्देश जारी किए गए हैैं कि किसी भी हालत में कटौती नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी