Top Prayagraj News of the day, 13 February 2020 : महिला आयोग ने की इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी को हटाने की सिफारिश Prayagraj News

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इविवि के जिस्ट्रार और वित्त अधिकारी को हटाने की सिफारिश की है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को एक पक्ष ने बंधक बना लिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:57 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 13 February 2020 : महिला आयोग ने की इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी को हटाने की सिफारिश  Prayagraj News
Top Prayagraj News of the day, 13 February 2020 : महिला आयोग ने की इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी को हटाने की सिफारिश Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्‍ल और वित्त अधिकारी डॉ सुनीलकांत मिश्र को हटाने की सिफारिश की है। आयोग अध्‍यक्ष ने इन दोनों अफसरों पर जांच प्रभावित करने की आशंका जाहिर की है। वहीं,  जिले के बहरिया थानाक्षेत्र में बुधवार की रात जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंची पुलिस की पीआरवी टीम को बंधक बना लिया गया। पुलिस ने मामले में 23 को पकडा है। जबकि, हंडिया थानाक्षेत्र के उपरदहा गांव में बुधवार की देररात ऑटो और जेसीबी में आमने सामने की जोरदार टक्‍कर हो गई। टक्‍कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्‍चे उड गए। ऑटो में बैठे एक युवक की मौके पर मौत हो गई।

महिला आयोग ने की इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी को हटाने की सिफारिश 

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा गुरुवार सुबह जांच करने इलाहाबाद विश्‍वविदयालय पहुंच गईं हैं। वह सीधे प्रॉक्‍टर कार्यालय पहुंची। यहां उन्‍होंने कार्यवाहक कुलपति आरआर तिवारी और चीफ प्रॉक्‍टर आरके उपाध्‍याय समेत अन्‍य अफसरों से पूछताछ की हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्‍ल और वित्त अधिकारी डॉ सुनीलकांत मिश्र को हटाने की सिफारिश की है। आयोग अध्‍यक्ष ने इन दोनों अफसरों पर जांच प्रभावित करने की आशंका जाहिर की है। इसके लिए उन्‍होंने इविवि के कार्यवाहक कुलपति को पत्र भी लिख दिया है। आयोग अध्‍यक्ष ने बताया कि टीम के इविवि में प्रवेश के बाद से पल पल की जानकारी पूर्व कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू को दे रहे हैं। इसकी जानकारी किसी ने आयोग अध्‍यक्ष रेखा शर्मा को साक्ष्‍य के साथ फोन पर दी है। उन्‍होंने बैठक के दौरान रजिस्ट्रार को फटकार लगाते हुए बाहर कर दिया था।

अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को बनाया बंधक

 जिले के बहरिया थानाक्षेत्र में बुधवार की रात जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंची पुलिस की पीआरवी टीम को बंधक बना लिया गया। बहरिया के करनाईपुर गांव निवासी राम प्रसाद और राम कुमार के कई सालों से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। राम कुमार के बेटे मनोज की 16 फरवरी को बारात जानी है। इसको लेकर बुधवार रात महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। तभी राम प्रसाद ने सोचा कि राम कुमार जमीन पर निर्माण करवा रहा है और पुलिस को सूचना दे दी थी। पीआरवी चालक होमगार्ड लाल चंद्र की तहरीर पर राम कुमार समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट, धमकी, सरकारी काम में बाधा, बंधक बनाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हंडिया में ऑटो और जेसीबी की टक्‍कर में युवक की मौत, तीन जख्‍मी

हंडिया थानाक्षेत्र के उपरदहा गांव में बुधवार की देररात ऑटो और जेसीबी में आमने सामने की जोरदार टक्‍कर हो गई। टक्‍कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्‍चे उड गए। ऑटो में बैठे एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया है। इलाके के गौहरपुर निवासी पैंतीस वर्षीय अभयराज बुधवार देररात ऑटो से अपने रिश्‍तेदारी जा रहा था। ऑटो उपरदहा गांव में कमला ढाबा के पास पहुंची थी कि बेकाबू जेसीबी ने ऑटो में टक्‍कर मार दिया। हादसे में अभय राज की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। सूचना पाकर हंडिया पुलिस भी मौके पर पहुंची।

chat bot
आपका साथी