Top Prayagraj News of the day, 05 December 2019 : शिखर स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन सेंट्रल कमांड के क्षेत्र के स्‍कूली बच्‍चों ने दिखाया दमखम

कैंटोनमेंट बोर्ड की शिखर स्पोर्ट्स मीट शुरू हो गई है। वहीं प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर सड़क हादसे में युवक की और मेजा में ट्रक की टक्‍कर से मोपेड सवार सिक्‍योरिटी गार्ड की मौत हुई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:00 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 05 December 2019 : शिखर स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन सेंट्रल कमांड के क्षेत्र के स्‍कूली बच्‍चों ने दिखाया दमखम
Top Prayagraj News of the day, 05 December 2019 : शिखर स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन सेंट्रल कमांड के क्षेत्र के स्‍कूली बच्‍चों ने दिखाया दमखम

प्रयागराज, जेएनएन। सूबेदार जोगिंदर सिंह स्टेडियम ओल्ड कैंट में कैंटोनमेंट बोर्ड की शिखर स्पोर्ट्स मीट शुरू हुई। इसमें सेंट्रल कमांड के क्षेत्र में आने वाले 22 कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैैं। वहीं प्रतापगढ़  में कुंडा स्थित प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर बोलेरो की टक्‍कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इसी क्रम में मेजारोड बाजार में मोपेड सवार सिक्योरिटी गार्ड दिनेश शुक्ला (45) पुत्र शिव दत्त निवासी बिजौरा को ट्रक ने रौंद दिया।

शिखर स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन सेंट्रल कमांड के क्षेत्र के स्‍कूली बच्‍चों ने दिखाया दमखम

सूबेदार जोगिंदर सिंह स्टेडियम ओल्ड कैंट में कैंटोनमेंट बोर्ड की शिखर स्पोर्ट्स मीट शुरू हुई। तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ सेंट्रल कमांड बमरौली के एयर ऑफिसर कमांडिंग चीफ राजेश कुमार ने किया। इसमें सेंट्रल कमांड के क्षेत्र में आने वाले प्रयागराज, आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी सहित 22 कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैैं। स्पोर्ट्स मीट की एक प्रतियोगता अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स म्योहाल में भी होगी। प्रतियोगिता का समापन सात दिसंबर को होगा।

कुंडा में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

प्रतापगढ़ जनपद में कुंडा स्थित प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर बुधवार की रात में बोलेरो की टक्‍कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हथिगवां थाना क्षेत्र के पुरनेमऊ गांव निवासी रामचंद्र यादव 30 पुत्र ओंकार नाथ यादव बुधवार की देर रात बाइक से बाघराय थाना क्षेत्र के बेधन गोपालपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहा था।  अंधेरे का फायदा उठाते हुए बोलेरो समेत चालक फरार हो गया। इस मामले में रामचंद्र के भतीजे दिलीप यादव ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

मेजा में हाईवे पर ट्रक ने मोपेड सवार सिक्‍योरिटी गार्ड को रौंदा

नेशनल हाईवे 76 पर मेजारोड बाजार में मोपेड सवार सिक्योरिटी गार्ड दिनेश शुक्ला (45) पुत्र शिव दत्त निवासी बिजौरा को ट्रक ने रौंद दिया। गुरुवार की सुबह हुए हादसे में गंभीर रूप से जख्‍मी अवस्‍था में अस्‍पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। मेजा थाना क्षेत्र में 15 घंटे के अंदर ट्रक की टक्कर से यह दूसरी मौत है। बुधवार की शाम डेलौहा गांव के समीप सब्जी लेकर लौट रही कक्षा सात की छात्रा की भी जान चली गई थी। उसे ईंट लदे ट्रक ने टक्‍कर मारी थी, जब वह साइकिल से सब्‍जी लेने गई थी।

chat bot
आपका साथी