Top Prayagraj News of the day, 30 July 2019, युवक की हत्या, इंडियन ऑयल पाइपलाइन से तेल चुराने वाले चार धराए

सोरांव में युवक की हत्‍या हो गई। खून से सनी लाश नाले के किनारे मिली। वहीं इंडियल आॅयल पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले चार आरोपित पकड़े गए। वहीं छह फरार हो गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 07:33 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 30 July 2019, युवक की हत्या, इंडियन ऑयल पाइपलाइन से तेल चुराने वाले चार धराए
Top Prayagraj News of the day, 30 July 2019, युवक की हत्या, इंडियन ऑयल पाइपलाइन से तेल चुराने वाले चार धराए

प्रयागराज, जेएनएन। सोरांव के मोरहूं गांव में नाले के निकट से डीसीएम चालक का रक्‍तरंजित शव मिला। हत्‍या कर शव फेंका गया था। वहीं बरौनी से कानपुर जाने वाली इंडियन आयल की पाइप लाइन से तेल निकालकर बेचने के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चार पकड़े गए जबकि छह फरार हैं। इसी प्रकार रामपुर से सपा सांसद मोहम्मद आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के गेट ध्वस्तीकरण और जुर्माना लगाने के आदेश की वैधता को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है।

सोरांव के मोरहूं गांव में युवक की हत्या
सोरांव थाना क्षेत्र स्थित मोरहूं गांव में संजय यादव 35 पुत्र स्व. अर्जुन यादव की हत्या कर दी गई। नाले के समीप रक्तरंजित शव मिला। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। वहां पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। मोरहूं गांव निवासी संजय की पत्नी की मौत हो चुकी है। वह डीसीएम चलाकरअपनी मां विमला देवी, पुत्रियां प्रिया, प्राची और प्रीति के साथ एक पुत्र का पालन-पोषण करता था। जांच के बाद पता चला कि संजय के पास से उसका मोबाइल फोन भी गायब है। फिलहाल वृद्ध मां यह नहीं बता पा रही है कि हत्या किसने की या फिर संजय से किसकी दुश्मनी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंडियन ऑयल पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार, छह फरार
बरौनी से कानपुर जाने वाली इंडियन आयल की पाइप लाइन से तेल निकालकर बेचने के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चार पकड़े गए जबकि छह फरार हैं। इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में करछना थाना क्षेत्र से होकर गई है। इसमें से तेल निकालकर बेचने वाला गिरोह भी सक्रिय था। मामले मेें केस दर्ज किया गया था। पुलिस गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही थी। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर करछना पुलिस ने खाईं गांव जाने वाले मार्ग चार लोगों को पकड़ लिया, जबकि मौके का फायदा उठाकर छह लोग फरार हो गए।   आरोपितों के पास से पुलिस ने डीजल बिक्री का 66 हजार रुपये भी बरामद किया। वहीं छिपाकर रखा गया काफी मात्रा में डीजल व टैंक के साथ पिकअप वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

विवि का गेट गिराने और जुर्माना के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती
रामपुर से सपा सांसद मोहम्मद आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के गेट ध्वस्तीकरण और जुर्माना लगाने के आदेश की वैधता को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। इस याचिका की बुधवार को सुनवाई की संभावना है। आजम खां की इस याचिका में एसडीएम के आदेश को रद किये जाने की मांग की गई है। रामपुर के एसडीएम ने 25 जुलाई को जौहर यूनिवर्सिटी पर तीन करोड़ सत्ताइस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और पंद्रह दिन में गेट तोड़े जाने का भी आदेश दिया है। आजम पर किसानों की जमीन अवैध रूप से हथियाने का आरोप है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी