तीन गाडि़यों का स्टापेज बढ़ने से रेल यात्रियों को मिली राहत

प्रयाग जंक्शन की तीन चौथाई ट्रेने निरस्त होने पर यात्रियो को परेशानी से राहत देने के लिए उलार रेलवे ने कोहरे तक तीन गाडि़यो का स्टापेज बढ़ा दिया है। व्यवस्था 12 दिसंबर से लागू हो गई है।

By Edited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 06:32 PM (IST)
तीन गाडि़यों का स्टापेज बढ़ने से रेल यात्रियों को मिली राहत
तीन गाडि़यों का स्टापेज बढ़ने से रेल यात्रियों को मिली राहत

इलाहाबाद : प्रयाग जंक्शन की तीन चौथाई ट्रेने निरस्त होने पर यात्रियो को हो रही परेशानी से राहत देने के लिए उलार रेलवे ने कोहरे तक तीन गाडि़यो का स्टापेज बढ़ा दिया है। यह व्यवस्था 12 दिसंबर से लागू हो गई है। कोहरे और खराब मौसम के कारण उलार रेलवे ने प्रयाग जंक्शन से चलने वाली 11 मे से आठ जोड़ी ट्रेनो को निरस्त कर दिया था। इस मुददे को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसके पश्चात लखनऊ डीआरएम ने रेलवे बोर्ड को चिट्ठी लिखकर चार ट्रेनो की स्टापेज बढ़ाने की मांग की। उसमे से तीन ट्रेनो का स्टापेज बढ़ा दिया गया है।

इलाहाबाद से बस्ती के बीच चलने वाली मनवार संगम एक्सप्रेस (11417-18) अब प्रयाग, फाफामऊ, मऊआइमा, चिलबिला और भरतकुंड स्टेशन पर रोकेगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस (11107-08) थरवई, सरायचंडी, बार्यराम समेत सात स्टेशनो पर रोकेगी। प्रयाग-कानपुर एक्सप्रेस (14101-02) रामचौरा, परियावां, तकिया और मगवार स्टेशन पर रोकते हुए जाएगी। उलार रेलवे डीआरएम लखनऊ सतीश कुमार का कहना है कि यात्रियो की सहूलियत के लिए तीन ट्रेनो का स्टापेज अस्थायी रूप से बढ़ाया गया है। कोहरे के पश्चात जो गाडि़यां निरस्त चल रही है वह नियमित हो जाएंगी।

इन गाडि़यो का स्टापेज बढ़ाने की थी मांग : प्रयाग-कानपुर एक्सप्रेस (14101-02), मनवार संगम एक्सप्रेस (11417-18), बुंदेलखंड एक्सप्रेस (11107-08) और गोदान एक्सप्रेस (11055-56,59-60)।

------

इन गाडि़यो के स्थान पर स्टापेज बढ़ाया : प्रयाग-फैजाबाद पैसेजर (54371-72), प्रयाग-कानपुर पैसेजर (54101-02), प्रयाग-जौनपुर पैसेजर (54375-76)।

chat bot
आपका साथी