ट्रेन में चेन पुलिंग करने वाले अब जाएंगे जेल, होली पर आरपीएफ ने बनाई है खास रणनीति

अलार्म चेन पुलिंग के विरुद्ध होली पर अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक ट्रेन में जीआरपी की स्पेशल ट्रेन मौजूद होंगी जो तत्काल एक्शन लेते हुए कार्रवाई करेंगी। जिन स्थानों पर अधिक चेन पुलिंग होगी वहां पर विशेष टीम पहले से ही तैनात रहेगी और गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भी भेजा जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 16 Mar 2022 02:58 PM (IST) Updated:Wed, 16 Mar 2022 02:58 PM (IST)
ट्रेन में चेन पुलिंग करने वाले अब जाएंगे जेल, होली पर आरपीएफ ने बनाई है खास रणनीति
होली पर ट्रेन में सफर के दौरान ट्रेन पुलिंग मत करें, वरना आरपीएफ गिरफ्तार कर लेगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। होली पर अगर आप भी ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो सावधान रहें। चेन पुलिंग नहीं करें, अन्यथा आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। होली के दौरान चेन पुलिंग करने वालों की धर पकड़ के लिए आरपीएफ ने खास रणनीति बनाई है। चेन पुलिंग करने वालों की धरपकड़ तो की ही जाएगी, उनसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही उन्हें इस जुर्म में जेल की हवा भी खानी पड़ेगी। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने इसके लिए विशेष निर्देश जारी किया है और स्पष्ट निर्देश दिया है कि चेन पुलिंग करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए।

समय पर नहीं पहुंचती ट्रेन

अलार्म चेन पुलिंग के कारण ट्रेनों पर गहरा प्रभावा पड़ता है। जिन ट्रेनों की चेन खींची जाती हैं वह समय पर स्टेशनों पर नहीं पहुंच पाती और यह देरी पूरे रूट पर बढ़ती ही जाती है। प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक बिप्लव कुमार ने बताया कि अलार्म चेन पुलिंग के कारण उत्तर मध्य रेलवे में ट्रेन की समयपालन प्रभावित हुई है। इससे निपटना बहुत जरूरी है। इसके लिए आरपीएफ को और अधिक एक्टिव होना होगा।

महाप्रबंधक ने आरपीएफ को निर्देशित किया है

महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने आरपीएफ को निर्देशित किया है कि वह अलार्म चेन पुलिंग में शामिल दोषियों से सख्ती से निपटे। जिन क्षेत्रों में अलार्म चेन पुलिंग अधिक होती हैं, उन स्थानों को चिह्नित करें। यह चिह्नीकरण गतिशील आधार पर किया जाना चाहिए। अलार्म चेन पुलिंग के खतरों के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। इसके लिए सोशल मीडिया और मोबाइल पर संदेश ज्यादा से ज्यादा भेजे जाएं।

होली तक चलेगा विशेष अभियान

अलार्म चेन पुलिंग के विरुद्ध होली पर अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक ट्रेन में जीआरपी की स्पेशल ट्रेन मौजूद होंगी जो तत्काल एक्शन लेते हुए कार्रवाई करेंगी। जिन स्थानों पर अधिक चेन पुलिंग होगी वहां पर विशेष टीम पहले से ही तैनात रहेगी और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भी भेजा जाएगा। इसके अलावा सभी स्टेशनों पर सोशल मीडिया और सार्वजनिक उदघोषणा प्रणालियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी