चमकते शहर Prayagraj में कुछ स्थान ऐसे भी जहां दिखती है स्वच्छ भारत अभियान के प्रति उदासीनता, आइए जानते हैं कहां

हर तरफ सफाई और सपाट और समत सड़कें। कहीं भी कूड़ा नहीं वजह ये कि इन इलाकों में सबसे ज्यादा फोकस भी अफसरों का रहता है। मगर इसी चमके दमकते स्मार्ट सिटी में ऐसे हिस्से हैं जहां इस कदर गंदगी दिखती है कि लोग उधर से गुजरने से हिचकिचाते हैं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 05:33 PM (IST)
चमकते शहर Prayagraj में कुछ स्थान ऐसे भी जहां दिखती है स्वच्छ भारत अभियान के प्रति उदासीनता, आइए जानते हैं कहां
स्मार्ट सिटी में ऐसे भी हिस्से हैं जहां इतनी गंदगी दिखती है कि लोग उधर से गुजरने से हिचकिचाते हैं

प्रयागराज, जेएनएन। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शुमार प्रयागराज वास्तव में चमकने लगा है। चौड़ी चिकनी  सड़कें और खूबसूरत प्रतिमाओं वाले जीवंत चौराहे। सिविल लाइंस से लेकर जार्जटाउन तक तो खासतौर पर रौनक और चमक दमक दिखती है। हर तरफ सफाई और सपाट और समत सड़कें। कहीं भी कूड़ा नहीं, वजह ये कि इन इलाकों में सबसे ज्यादा फोकस भी अफसरों और नेताओं तथा मंत्रियों का रहता है। मगर इसी चमके दमकते स्मार्ट सिटी में ऐसे भी हिस्से हैं जहां इस कदर गंदगी दिखती है कि लोग उधर से गुजरने से भी हिचकिचाते हैं। इन जगहों पर पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रति उदासीनता नजर आती है और जिम्मेदार भी अनदेखी करते रहते हैं। नगर निगम की कूड़ा गाड़ी भी इन जगहों से गुजर जाती है और लोग गंदगी और बदबू झेलने को मजबूर रहते हैं। तो आइए जानते हैं शहर के ऐसे  प्रमुख स्थान जहां रहते हैं हरदम कचरा का ढेर। 

कालिंदीपुरम कॉलोनी की यह कचरा गली 

यह सच है कि कालिंदीपुरम कॉलोनी का इधर खासा विकास हुआ है। मुख्य सड़क के साथ ही गलियों को भी नए सिरे से संवारा गया है जिससे आवागमन बेहद सरल हो गया है। साफ सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी कई स्थानों पर कचरा फैला रहता है जिसके बारे में शिकायत करने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आलम यह है कि कालिंदीपुरम कॉलोनी में निरोगधाम अस्पताल के निकट एक जगह से लोग गुजरने से कतराते हैं क्योंकि उस गली और उससे सटे प्लाट में कूड़ा कचरा बजबजाता रहता है। गाय, कुत्ते और सूअर भी टहलते रहते हैं। इसे लोग कचरा  वाली गली कहने लगे हैं मगर स्थानीय जन प्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी तभी महीने या दो महीने में सफाई कराते हैं जब कई बार शिकायत की जाती है। इसी तरह सब्जी मंडी मैदान समेत कई  स्थान हैं जहां की तस्वीर कूड़ा कचरा की वजह से बदनुमा रहती है। कालिंदीपुरम जागृति समिति के जेपी तिवारी कहते हैं कि कॉलोनी की स्थिति तो लगातार बेहतरीन हो रही है लेकिन जरूरत इस बात की है कि हर गली और मोहल्ले में समुचित तथा नियमित तौर पर सफाई और कूड़ा उठान होता रहे।

और भी हैं ऐसे स्थान

 शहर में ऐसे और भी कई स्थान हैं जो स्मार्ट सिटी की तस्वीर के लिए सही नहीं कहे जा सकते। हाशिमपुर मार्ग पर कमला नेहरू अस्पताल के निकट और बांध रोड पर सब्जी मंडी के आसपास कूड़ा फैला रहता है।   चिल्ड्रेन अस्पताल जाते समय होली ट्रिनिट्री स्कूल के पास भी इसी तरह गंदगी का ढेर नजर आता है। कटरा में मनमोहन पार्क के निकट भी कचरे का ढेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को चिढ़ाता है। इसके अलावा मुट्ठीगंज थाने से बलुआघाट और हटिया से कटघर चौराहा जाने वाली सड़क पर भी लोगों को नाक पर रूमाल रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है। और नगर निगम के अधिकारी नियमित तौर पर सफाई के ही दावे करते रहते हैं। 

chat bot
आपका साथी