कौशांबी में सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार

सरायअकिल थाना क्षेत्र के सरैंया पुल के समीप मंगलवार देर शाम उपनिरीक्षक विनोद कुमार पांडेय व चौकी इंचार्ज तिल्हापुर हनुमान प्रताप सिंह वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बाइक से आ रहे युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 09:11 PM (IST)
कौशांबी में सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार
हासिम को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को उसका चालान कर दिया।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के कौशांबी जनपद रौब जमाने के लिए सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाली फोटो डाला एक युवक को महंगा पड़ गया। सरायअकिल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने घेरेबंदी कर दबोचा

सरायअकिल थाना क्षेत्र के सरैंया पुल के समीप मंगलवार देर शाम उपनिरीक्षक विनोद कुमार पांडेय व चौकी इंचार्ज तिल्हापुर हनुमान प्रताप सिंह वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बाइक से आ रहे युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया और पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम हासिम पुत्र सुग्गन निवासी किशुनपुर अंबारी थाना सरायअकिल बताया।

एक माह पहले वायरल हुई थी फोटो

चौकी इंचार्ज हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि एक महीने पहले हासिम की हाथ में तमंचा लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसकी तलाश चल रही थी। हासिम को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को उसका चालान कर दिया।

----

chat bot
आपका साथी