शंकरगढ़ में सजे दुर्गा पूजा पंडालों में लगा रहा भक्तों का तांता

नगर पंचायत में जगह-जगह सजाए गए दुर्गा पूजा पंडालों में अष्टमी व नवमी के दिन भक्तों द्वारा पूजन हवन का कार्यक्रम विधि विधान से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:13 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:13 AM (IST)
शंकरगढ़ में सजे दुर्गा पूजा पंडालों में लगा रहा भक्तों का तांता
शंकरगढ़ में सजे दुर्गा पूजा पंडालों में लगा रहा भक्तों का तांता

शंकरगढ़ : नगर पंचायत में जगह-जगह सजाए गए दुर्गा पूजा पंडालों में अष्टमी व नवमी के दिन भक्तों द्वारा पूजन हवन का कार्यक्रम विधि विधान से किया गया।

नगर पंचायत के हाथीगली मोहल्ले में नवरात्र के पावन पर्व पर मां दुर्गा सेवा समिति द्वारा भव्य प्रतिमा और पंडाल सजाया गया। जिसमें कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन भजन व कीर्तन किया जा रहा है। शनिवार को भक्तों द्वारा पूजन पाठ के पश्चात हवन का आयोजन किया गया। इसमें महिला भक्तों की भीड़ रही। भक्तों द्वारा मां दुर्गा जी की पूजा अर्चना के बाद वैश्विक महामारी कोरोना से निदान के लिए मां दुर्गा जी से प्रार्थना की गई। मौके पर देवेन्द्र कुमार, दीपक गौतम, सौरभ राय, दीपेंद्र कुमार, गौरव, अवधेश, प्रांजल, प्रिस, अंकित, अंकुर, सूरज, जयप्रकाश, सत्यम, विकास सिंह, राज आदि भक्तगण शामिल रहे। इसी तरह गुड़िया तालाब में सभासद रानी पांडेय व टीम उम्मीद के अध्यक्ष व मानवाधिकार जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय द्वारा सजाई गई मां दुर्गा जी की भव्य प्रतिमा का भक्तों द्वारा नित्य विधि विधान से पूर्वक पूजन अर्चन किया जा रहा है । जहां शनिवार को भजन कीर्तन एवं जागरण सहित जादू का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर रानी पांडेय, सुशील पांडेय, हेमराज जादूगर, राजकुमार विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी विनय कुमार साहू, बीडीसी गुलाब सिंह पटेल, बबलू द्विवेदी, संतोष त्रिपाठी आदि भक्तगण मौजूद रहे। इसी तरह विकास खंड शंकरगढ़ के बकुलिहा गांव में बीडीसी गुलाब सिंह पटेल की अध्यक्षता में भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। नगर पंचायत के सिधीटोला मुहल्ला स्थित मां सिद्धिदात्री माता जी के मंदिर में महिला भक्तों द्वारा पूजन हवन के पश्चात संगीतमय भक्ति का कार्यक्रम किया गया। पूजन हवन के बाद आयोजक सूरी देवी द्वारा भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। नगर में स्थित प्राचीन माता मसुरिया माई के मन्दिर में शनिवार को प्रात:काल से ही महिला भक्तों का तांता लगा रहा। मौके पर सुनीता सिह, सभासद सुधा गुप्ता, रचना केसरवानी, अकांक्षा केसरवानी, मनु, सुधा गुप्ता, कीíत कृष्णानी, शैलजा सिंह, प्रिया कृष्णानी आदि महिला भक्तगण मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी