प्रतापगढ़ में छेड़छाड़ से तंग किशोरी के खुदकुशी का मामला, एक आरोपित तबीयत बिगड़ी

पुलिस की अभिरक्षा में एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। डब्बू के साथ दारोगा धनंजय सिंह व सिपाही सत्य प्रकाश को भेजा गया। चिकित्सक ने बताया कि डब्बू सिंह के सीने में दर्द था और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 04:42 PM (IST)
प्रतापगढ़ में छेड़छाड़ से तंग किशोरी के खुदकुशी का मामला, एक आरोपित तबीयत बिगड़ी
छेड़खानी से आजिज आकर किशोरी के खुदकुशी करने के मामले में गिरफ्तार एक आरोपित की तबीयत बिगड़ी।

प्रतापगढ़, जेएनएन। छेड़छाड़ से आजिज आकर कुएं में कूदकर किशोरी के जान देने के मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों में एक आरोपित की हालत पुलिस हिरासत में बिगड़ गई। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

मामले में आरोपित दो सगे भाइयाें को पुलिस ने किया है गिरफ्तार

कुएं में कूदकर किशोरी के जान देने की घटना में उसके पिता ने आरोप लगाया था कि छेड़छाड़ से आजिज आकर उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली। इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ढाबा संचालक डब्बू सिंह उसके सगे भाई गुड्डू सिंह और ढाबे पर काम करने वाले गुन्नू तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गुड्डू सिंह को गिरफ्तार करके बुधवार को जेल भेज दिया था। इस बीच पुलिस ने बुधवार को देर शाम डब्बू सिंह को हिरासत में ले लिया था। गुरूवार की सुबह करीब थाने में आरोपित डब्बू सिंह की हालत खराब हो गई। उसके सीने में दर्द था। इससे पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस कर्मी उसे लेकर सीएचसी बाघराय पहुंचे।

पुलिस अभिरक्षा आरोपित एसआरएन अस्‍पताल रेफर

यहां पर इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक डा. वरूण बत्रा ने डब्बू सिंह का प्राथमिक उपचार किया और उसे पुलिस की अभिरक्षा में एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। डब्बू के साथ दारोगा धनंजय सिंह व सिपाही सत्य प्रकाश को भेजा गया। चिकित्सक ने बताया कि डब्बू सिंह के सीने में दर्द था और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया। एसओ उमेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित डब्बू पुलिस हिरासत में नहीं था। वह स्वजनों के साथ इलाज कराने सीएचसी जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी