जय श्री राम के उद्घोष के साथ हुआ राज्याभिषेक

हंडिया तहसील के सैदाबाद कस्बा स्थित श्रीरामलीला कमेटी विगहिया बमैला तिवरान बरौत धनूपुर व हंडिया कस्बा स्थित श्रीरामलीला कमेटी व आदर्श रामलीला समिति के संयुक्त तत्वावधान में रामलीला मैदान में रविवार को दशहरा मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:02 AM (IST)
जय श्री राम के उद्घोष के साथ हुआ राज्याभिषेक
जय श्री राम के उद्घोष के साथ हुआ राज्याभिषेक

हंडिया : हंडिया तहसील के सैदाबाद कस्बा स्थित श्रीरामलीला कमेटी, विगहिया, बमैला, तिवरान, बरौत, धनूपुर व हंडिया कस्बा स्थित श्रीरामलीला कमेटी व आदर्श रामलीला समिति के संयुक्त तत्वावधान में रामलीला मैदान में रविवार को दशहरा मेले का आयोजन किया गया। जहां देर रात भगवान राम, मां जानकी समेत रामदल के साथ नगर वासियों ने बाजार में अद्भुत झाकी निकाली। इसके बाद श्रीरामचंद्र का राज्याभिषेक कर जय श्री राम का जोरदार उद्घोष हुआ। इस दौरान फूलों की वर्षा की गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार जायसवाल ने भगवान राम का राज्याभिषेक कर महाआरती उतारी। आरती में नगर व आस पास के लोगों के साथ हंडिया उपजिलाधिकारी इंस्पेक्टर हंडिया शमशेर बहादुर सिंह,, प्रबंधक मिथिलेश के सरवानी, उपाध्यक्ष संजय अग्रहरि, जयप्रकाश मुन्ना, रामजी केसरवानी, समला श्ाकर गुप्ता, संजय बाबू केसरवानी, विजय, विनोद, दिनेश, राममिलन सेठ, श्रीचन्द्र केसरवानी, संतोष समेत भारी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं महिला पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में समिति के पदाधिकारियों ने मंचन कर रहे कलाकारों एवं समिति के विशेष सहयोगियों को पुरस्कार देते हुए भविष्य में ऐसे ही सहयोग देने की अपील की। इसी प्रकार विगहिया में श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के मंचन के बाद रविवार की सायं श्रीराम ने रावण का संहार करते हुए पूरे क्षेत्र में जय श्रीराम के उदघोष से पूरा क्षेत्र सराबोर हो गया। उक्त मौके पर समिति के संचालक मातापाल सिंह, अमरेन्द्र सिंह, धर्मध्वजा सिंह, हनुमंत सिंह, डीएम सिंह, यमुनापाल सिंह समेत भारी संख्या में दर्शक एवं समिति के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं कलाकर, दर्शक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी