प्रयागराज के मंडलायुक्त ने प्रतियोगी छात्रों को दिए सफलता के मंत्र, कहा - ईमानदारी से कोशिश करने पर पहुंच जाएंगे मंजिल तक

मंडलायुक्त ने कहा कि शासन ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए बेहतर प्लेटफार्म दिया है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। ईमानदार कोशिश आप को लक्ष्य तक ले जाएगी। हम सब आपको बेहतर दिशा निर्देश देने का प्रयास कर रहे हैं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 08:37 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 08:37 PM (IST)
प्रयागराज के मंडलायुक्त ने प्रतियोगी छात्रों को दिए सफलता के मंत्र, कहा - ईमानदारी से कोशिश करने पर पहुंच जाएंगे मंजिल तक
मंडलायुक्त संजय गोयल शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज में चल रही अभ्युदय योजना के विद्यार्थियों से मिले।

प्रयागराज, जेएनएन। मंडलायुक्त संजय गोयल शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज में चल रही अभ्युदय योजना के विद्यार्थियों से मिले। उनकी पढ़ाई के तौर तरीकों को जानने के साथ ही सफलता का मंत्र भी दिया।  

मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता 

मंडलायुक्त ने कहा कि शासन ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए बेहतर प्लेटफार्म दिया है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। ईमानदार कोशिश आप को लक्ष्य तक ले जाएगी। हम सब आपको बेहतर दिशा निर्देश देने का प्रयास कर रहे हैं। आप अपने विषय का गंभीरता से अध्ययन करें। कल तक हम भी आपकी तरह तैयारी करते थे। अपनी मेहनत से हमने मुकाम हासिल किया। आप भी ऐसा कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, अपर मंडलायुक्त भगवान शरण, डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी सहित आदि मौजूद रहे।

बेटियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर दिया बल

 ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी में शनिवार को मातृशक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. अर्चना चहल रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य किरण बाला पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि एसआई अमृता सिंह, संरक्षक के रूप में सोना निषाद, रानी देवी मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन से की। अतिथियों ने कहा कि मातृशक्ति जगत जननी है। वर्तमान में बेटियों की सुरक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अनामिका कुशवाहा, अर्चना कुशवाहा, आकांक्षा मिश्रा, बेबिका राय आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी