टेनिस प्रतियोगिता में कुशल, सिद्धार्थ, अभिनव और अयान विजेता बने Prayagraj News

म्‍योहाल स्थित स्‍टेडियम में टेनिस और टे‍बल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हुई। खेल दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपनी मेधा का परिचय दे रहे हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 12:03 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 12:03 PM (IST)
टेनिस प्रतियोगिता में कुशल, सिद्धार्थ, अभिनव और अयान विजेता बने Prayagraj News
टेनिस प्रतियोगिता में कुशल, सिद्धार्थ, अभिनव और अयान विजेता बने Prayagraj News

 प्रयागराज, जेएनएन। खेल दिवस के उपलक्ष्य में अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्पलेक्स म्योहाल स्टेडियम में अंडर-14 टेनिस और टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिल तिवारी ने किया। इसमें टेनिस में 80 बालक, बालिकाओं ने और टेबल टेनिस में 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 10 वर्ष बालक वर्ग में निवान यादव ने कुशल सिंह को 10-4 से पराजित किया। सिद्धार्थ मिश्रा ने ओम मिश्रा को 10-2 से, अभिनव यादव ने अंश अहमद को 10-3 से, अयान यादव ने अनुभव को 10-4 से पराजित किया।

अंकित, आशुतोष, सुभ्रोक्रांति, अंजुल व अनुज को मिली जीत

टेनिस 14 वर्ष बालक वर्ग में अंकित ने अमर को 10-3 से, आशुतोष पांडे ने श्रेयांश को 10-4 से, सुभ्रोक्रांति गांगुली ने राजवंश को 10-6 से अंजुल वर्मा ने पीयूष कुमार 10-6 से, अनुज पांडेय ने ऋषि को 10-05 से हराया।

बालिका वर्ग में अंकिता, जमजम, स्मृति अव्वल

टेनिस में चार से 14 वर्ष बालिका वर्ग में अंकिता ने ऐश्वर्या को 10-3 से, जमजम ने अनुपूर्वा को 10-4 से, स्मृति ने आदिती को 10-9 से पराजित किया। टेबल टेनिस 10 वर्ष बालक/बालिका वर्ग में अभिषेक ने शिवम को 3-0 से, शिखर गुप्ता ने आसवरी को 3-0 से, आशविका ने शशांक को 3-1 से, ओम ने श्रृष्टि को 3-0 से, आदित्य जायसवाल ने संदीप को 3-0 से, अविनाश ने नितेश 3-0 से हराया।

आसवरी, ओम, आमान अमरेष व विजेता

टेबल टेनिस 10 वर्ष बालक/बालिका वर्ग में अभिषेक ने आसवरी को 3-0, ओम ने अश्विका को 3-1 अंक से हराया। 12 वर्ष बालक/बालिका वर्ग में आमान ने पायल को 3-0 से, अमरेष ने विशाल को 3-2 से हराया।

chat bot
आपका साथी