बनारस के सुनील पहलवान को झूंसी के मुकेश ने दी पटखनी

हरियाणा की कल्पना को हराकर प्रतापगढ की आरती ¨सह ने विजय पताका फहराया। इसी प्रकार बांदा के राजू को हराकर झूंसी के मनोज ने लोगों के बीच जमकर तालियां बटोरी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:35 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:35 AM (IST)
बनारस के सुनील पहलवान को झूंसी के मुकेश ने दी पटखनी
बनारस के सुनील पहलवान को झूंसी के मुकेश ने दी पटखनी

प्रयागराज : सोरांव के रैया गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में जनपद समेत विभिन्न प्रांतों से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश की। इस दौरान महिला पहवानों ने भी अपना जौहर दिखाया। दंगल के फाइनल मुकाबले में सुनील को पछाडकर झूंसी के मुकेश ने ट्रॉफी व नकदी पर कब्जा जमा लिया। दंगल प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने जोर आजमाइश कर लोगों को अपनी उपस्थित का एहसास कराया। हरियाणा की कल्पना को हराकर प्रतापगढ की आरती ¨सह ने विजय पताका फहराया। इसी प्रकार बांदा के राजू को हराकर झूंसी के मनोज ने लोगों के बीच जमकर तालियां बटोरी। एक मुकाबले में बनारस के राहुल को झूंसी के अर¨वद के हांथों मुंह की खानी पड़ी। सोरांव के रयबर ने सीतापुर के लाल बहादुर को पछाड़ा। मंसूराबाद के कुमुद पाल ने हथिगहां के मो. मुस्तकीम को चित कर ट्राफी अपने नाम की। झूंसी के मनोज ने हरियाणा के विकास को हराकर इलाके में अपना वर्चस्व कायम किया। आखिरी मुकाबले में झूंसी के मुकेश पहलवान ने बनारस के सुनील को पटखनी देकर पांच नकदी समेत ट्राफी अपने नाम किया। दंगल प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि योगेश मौर्य ने कहा पहलवानी ऐसा करतब है, जिससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा इलाके में दंगल प्रतियोगिता होने से पुरानी परंपरा जीवंत रहती है। मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त सचिव जनपद न्यायालय वरुण कुमार ¨सह ने कहा कि सभी पहलवान अपने आप में श्रेष्ठ है। नियमित अभ्यास से वह हमेशा फिट रहेंगे ओर आगामी प्रतियोगिता मे विजय पाएंगे। आयोजक राम आसरे मिश्र ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके सुशील मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद, धनीराम समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी