यातायात व्‍यवस्‍था सुदृढ़ करने पर एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया को सिल्वर मेडल, सर्वाधिक चालान काटने पर इंस्‍पेक्‍टर अरुण सिंह को गोल्‍ड मेडल Prayagraj News

ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वितीय अरुण कुमार सिंह ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर सबसे ज्यादा चालान काटे हैं। उन्हें डीजीपी के गोल्ड मेडल से नवाजा जा रहा है। चालान काटकर उन्होंने शमन शुल्क भी सबसे ज्यादा वसूल किए।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 04:04 PM (IST)
यातायात व्‍यवस्‍था सुदृढ़ करने पर एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया को सिल्वर मेडल, सर्वाधिक चालान काटने पर इंस्‍पेक्‍टर अरुण सिंह को गोल्‍ड मेडल Prayagraj News
प्रयागराज शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया को सिल्वर मेडल दिया गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया को सिल्वर मेडल दिया गया है। पुराने शहर में जाम की समस्‍या को काफी हद तक कम करने के साथ ही भीड़भाड़ वाली सड़कों पर यातायात को वन-वे करवाकर उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की है। इसके अलावा शहरियों को यातायात नियमों के जागरुक करने के अभियान में भी वह पीछे नहीं रहे। उन्‍होंने लोगों को यातायात नियमों को प्रति जागरुक करने का काम किया। इसका असर आज हमें शहर की सड़कों पर नजर आता है। इसके फलस्वरूप एसपी यातयात अखिलेश भदौरिया को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मान मिल रहा है।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने सबसे ज्यादा काटे चालान

ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वितीय अरुण कुमार सिंह ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर सबसे ज्यादा चालान काटे हैं। उन्हें डीजीपी के गोल्ड मेडल से नवाजा जा रहा है। चालान काटकर उन्होंने शमन शुल्क भी सबसे ज्यादा वसूल किए।

चेकिंग के दौरान पकड़ी चोरी की पांच गाडि़यां

वर्ष 2020 में अरुण सिंह ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की पांच गाडिय़ां भी बरामद की। साथ ही यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

chat bot
आपका साथी