State University Examination : गूगल से हल हो रहा था पेपर, नौ कक्ष निरीक्षकों के पास पकड़ा मोबाइल Prayagraj News

उड़ाका दल ने हंडिया स्थित दो डिग्री कॉलेज से नौ कक्ष निरीक्षकों के पास से मोबाइल फोन पकड़ा। आशंका है कि गूगल के सहारे पेपर हल कराया जा रहा था। यही हुआ तो कार्रवाई होगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 12:20 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 12:20 PM (IST)
State University Examination :  गूगल से हल हो रहा था पेपर, नौ कक्ष निरीक्षकों के पास पकड़ा मोबाइल Prayagraj News
State University Examination : गूगल से हल हो रहा था पेपर, नौ कक्ष निरीक्षकों के पास पकड़ा मोबाइल Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय की  स्नातक वार्षिक परीक्षा हो रही है। विवि प्रशासन की सख्ती के बावजूद महाविद्यालयों में खुलेआम नकल कराई जा रही है। हैरानी वाली बात तो यह है कि महाविद्यालयों में परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों के पास से मोबाइल फोन पकड़े गए। विवि प्रशासन को आशंका है कि गूगल से पेपर हल कराया जा रहा था। विवि की ओर से गठित उड़ाका दल ने नौ शिक्षकों के पास से मोबाइल फोन बरामद किया।

उड़ाका दल ने हंडिया के दो डिग्री कॉलेजों में की कार्रवाई

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक प्रभाष द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को उड़ाका दल ने हंडिया स्थित उपरदहा डिग्री कॉलेज पहुंचा। यहां 12 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। इसके अलावा परीक्षा के दौरान तीन कक्ष निरीक्षकों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसी तरह हंडिया के शर्मिला देवी महाविद्यालय में कक्ष निरीक्षकों के पास से छह मोबाइल फोन पकड़े गए। इससे विवि प्रशासन ने आशंका जाहिर किया है कि गूगल के सहारे पेपर हल कराया जा रहा होगा। हालांकि, मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद यदि आशंका सही साबित हुई तो कार्रवाई तय है।

1742 परीक्षार्थियोंने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ी

हैरानी करने वाली बात तो यह है कि करछना के सेमरी स्थित जय नारायण चमेला देवी महाविद्यालय में दल ने एक परीक्षार्थी को मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित परीक्षा में कुल 1742 परीक्षार्थियोंने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी।

इविवि की परीक्षा में पकड़े गए पांच नकलची

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) की वार्षिक परीक्षा के दौरान उड़ाका दल ने कुल पांच नकलचियों को पकड़ा। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रामेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इविवि से तीन परीक्षार्थियों का अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। इसी तरह, सीएमपी से एक और ईश्वर शरण पीजी कॉलेज से एक नकलची को पकड़ा गया।

chat bot
आपका साथी