SSC CGL Tier 2 Result 2019: एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2019 टियर-2 का रिजल्ट किया घोषित, 43,896 अभ्यर्थी सफल

SSC CGL Tier 2 Result 2019 एसएससी ने सीजीएल परीक्षा-2019 टियर-2 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें टियर-3 के लिए 43896 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। एसएससी ने 15 से 18 नवंबर 2020 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की थी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 12:31 AM (IST)
SSC CGL Tier 2 Result 2019: एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2019 टियर-2 का रिजल्ट किया घोषित, 43,896 अभ्यर्थी सफल
एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2019 टियर-2 का रिजल्ट घोषित किया।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2019 टियर-2 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें टियर-3 के लिए 43,896 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। एसएससी ने देश के विभिन्न शहरों व केंद्रों पर 15 से 18 नवंबर 2020 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित किया था, जबकि टियर-3 की परीक्षा 22 नवंबर 2020 को कराई गई थी। लेकिन, उसकी कॉपियों का मूल्यांकन अभी नहीं हुआ है। टियर-2 में जिन अभ्यर्थियों को सफलता मिली है, उन्हीं की टियर-3 की कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। 

कर्मचारी चयन आयोग ने टियर-2 में अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा आयोजित किया था। कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने कई पदों के लिए परीक्षा दी थी। यही कारण है कि हर पद की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। लेकिन, टियर-2 में पदों का एकीकरण करके परिणाम जारी किया गया है। असिस्टेंट आडिट आफीसर पद पर 2418 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें एससी के 364, एसटी के 196, ओबीसी के 836, सामान्य वर्ग के 596 सहित अन्य वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं।

वहीं, जूनियर स्टेटिकल आफीसर व स्टेटिकल इन्वेस्टीगेटर में 1887 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल होने वालों में एससी के 376, एसटी के 188, ओबीसी के 605, सामान्य वर्ग के 307 सहित अन्य वर्ग के अभ्यर्थी सफल हुए हैं। असिस्टेंट आडिट आफीसर, जूनियर स्टेटिकल आफीसर व स्टेटिकल इन्वेस्टीगेटर के पद पर 43531 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें एससी के 6864, एसटी के 3493, ओबीसी के 14664, सामान्य वर्ग के 8674 सहित अन्य वर्ग के अभ्यर्थी सफल हुए हैं। तीनों परीक्षाओं में कॉमन अभ्यर्थियों की संख्या 43896 है।

28 को जारी होगी उत्तरकुंजी : 28 फरवरी को उत्तरकुंजी जारी होगी। एसएससी की वेबसाइट पर एक महीना उत्तरकुंजी मौजूद रहेगी।

chat bot
आपका साथी