सोनभद्र वेटरन एसोसिएसन ने इलाहाबाद को छह विकेट से हराया Prayagraj News

सोनभद्र ने 27.5 ओवर में 4 विकेट पर 243 रन (शक्ति 107 विजय नारायण 73 पंकज ओझा 20 अमित पाण्डेय 16 कौशल सोनकर नितिन यशार्थ व बीके सक्सेना एक-एक विकेट) बना लिए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 04:59 PM (IST)
सोनभद्र वेटरन एसोसिएसन ने इलाहाबाद को छह विकेट से हराया Prayagraj News
सोनभद्र वेटरन एसोसिएसन ने इलाहाबाद को छह विकेट से हराया Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। सोनभद्र वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ने यूपी वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता में इलाहाबाद वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन को छह विकेट से हराया।

30 ओवर में पांच विकेट पर 242 रन का लक्ष्‍य नहीं बचा पाए इलाहाबाद के गेंदबाज

केपी कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में इलाहाबाद ने निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट पर 242 रन (इम्ब्रोज़ अहमद 80, अनुज त्यागी 42, अस्करी अब्बास 37 नाबाद, कौशिक पाल 25, जीएन सिंह 2/20, पंकज ओझा 2/27) का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में सोनभद्र ने 27.5 ओवर में 4 विकेट पर 243 रन (शक्ति 107, विजय नारायण 73, पंकज ओझा 20, अमित पाण्डेय 16, कौशल सोनकर, नितिन यशार्थ व बीके सक्सेना एक-एक विकेट) बना लिए।

डीएसए की टीम विजयी

 डीएसए-एनसीआर ने कर्नल एमआर शेरवानी सीनियर डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में फाफामऊ क्लब को छह विकेट से पराजित किया। प्रतियोगिता के ग्रुप ए में रेलवे के छह मैचों में यह चौथी जीत है, जबकि फाफामऊ क्लब की सात मैचों में यह दूसरी हार है।

डीएसए मैदान पर खेले गए मैच में फाफामऊ क्लब ने 38.5 ओवर में 200 रन (चंद्रभूषण 54, गौरव पाठक 29, मोहम्मद उस्मान 28, कुंदन यादव 24, शिवम यादव 21, सुनील त्रिपाठी 5/31, सुशील ओझा 3/15) बनाए। जवाब में डीएसए-एनसीआर ने 35.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन (निशांत कुशवाहा 70, गोविंद गोस्वामी 61 अविजित, विनीत सिंह 34, अक्षत पाण्डेय 19, दानिश अली 15 अविजित, मोहम्मद उस्मान 2/40) बनाकर मैच जीत लिया।

विराट स्पोर्ट्स क्लब की जीत

 विराट स्पोर्टस क्लब ने एमसीसी को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सीएवी मैदान पर एमसीसी से 25 ओवर में 226 रन बनाए। जवाब में विराट स्पोर्ट्स क्लब ने 24.2 ओवर में मात्र 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

chat bot
आपका साथी