एसजेसी के नाम हुई 'जोसफेस्ट-2019' की ट्राफी, आइपीईएम द्वितीय व एसएमसी को तृतीय स्थान

एसजेसी की टीम ने जोसफेस्ट-2019 पर कब्‍जा किया। वहीं आइपीईएम को दूसरा तथा एसएमसी की टीम को तीसरे स्‍थान से संतोष करना पड़ा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 01:42 PM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 01:42 PM (IST)
एसजेसी के नाम हुई 'जोसफेस्ट-2019' की ट्राफी, आइपीईएम द्वितीय व एसएमसी को तृतीय स्थान
एसजेसी के नाम हुई 'जोसफेस्ट-2019' की ट्राफी, आइपीईएम द्वितीय व एसएमसी को तृतीय स्थान

प्रयागराज, जेएनएन। सेंट जोसेफ स्कूल एंड कॉलेज (एसजेसी) में दो दिवसीय 'जोसफेस्ट-2019Ó के दूसरे दिन की शुरुआत भी जोश, उमंग और उत्साह से हुई। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जोसफेस्ट की ट्राफी एसजेसी प्रयागराज की टीम के नाम रही। दूसरे स्थान पर आइपीईएम और तीसरे पर एसएमसी की टीमें रहीं। अनुशासन की ट्रॉफी एसपीसी आगरा और स्पेशल लिटिल चैंप ट्राफी आइपीईएम के ऐंजेल को मिली।

प्रतियोगिताओं में इन टीमों का रहा परचम

अंग्रेजी समूह गीत में आइपीईएम की टीम प्रथम, एसजेसी प्रयागराज दूसरे, एमपीसी आगरा तीसरे, अंग्रेजी वाद-विवाद में एसजेसी प्रयागराज की टीम पहले, आइपीईएम दूसरे, एसजेसी शक्तिनगर तीसरे स्थान पर रही। कव्वाली में एसजेसी प्रयागराज प्रथम, एसजेसी रिहंदनगर दूसरे, एसएमसी तीसरे, टेलीजेनिक में एसजेसी प्रयागराज प्रथम, एसएमसी दूसरे और एसपीसी आगरा की टीम तीसरे स्थान पर रही। बैंड में एसजेसी प्रयागराज पहले, आइपीईएम दूसरे, एसपीसी आगरा तीसरे, कोलॉज में एसजेसी प्रयागराज प्रथम, एसजेसी रिहंदनगर दूसरे और आइपीईएम की टीमें तीसरे स्थान पर रहीं।

डिजाइनिंग में एसजेसी रिहंदनगर प्रथम

डिजाइनिंग में एसजेसी रिहंदनगर प्रथम, एसजेसी प्रयागराज दूसरे, एसजेसी कौशांबी तीसरे, अंग्रेजी सृजनात्मक लेखन में एसजेसी शक्तिनगर प्रथम, एसजेसी प्रयागराज द्वितीय और आइपीईएम की टीमें तृतीय स्थान पर रहीं। हिंदी सृजनात्मक लेखन में एसएमसी प्रथम, एसजेसी शक्तिनगर द्वितीय और तृतीय, कोड मॉस्टर में एसजेसी प्रयागराज की टीम पहले, आइपीईएम और एसएमसी संयुक्त रूप से दूसरे और एसजेसी कौशांबी की टीमें तीसरे स्थान पर रहीं।

'सेल इट टु विन इट' की अनूठी प्रस्‍तुति

'सेल इट टु विन इट' में विद्यार्थियों के अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंग्रेजी क्षणिका में बच्चों का भाषा ज्ञान, कल्पनाशीलता और गति देखने लायक थी। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने अपनी बौद्धिक मेधा का परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसजेसी के पूर्व प्रधानाचार्य फादर लुइस मसकोनियस ने कहा कि शिक्षा अंतर्निहित शक्ति का नाम है, जो हर विद्यार्थी में होती है। शिक्षा मानव के बहुमुखी विकास में अहम भूमिका निभाती है। स्मृति चिह्न और फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया गया। फादर इजिडोर डिसूजा, फादर लॉरेंस फर्नांडीज, फादर विपिन डिसूजा और फादर आर्ची बी डिसूजा का स्वागत फादर थॉमस कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी