करवा चौथ के लिए बाजारों में सज गईं दुकानें Prayagraj News

बाजारों में इस समय करवा 40 से 50 रुपये सरपत की सीकी 10 रुपये चलनी 20 से 30 रुपये करवा चौथ पूजन कैलेंडर 10 रुपये पुस्तक 25 रुपये में मिल रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 08:11 PM (IST)
करवा चौथ के लिए बाजारों में सज गईं दुकानें Prayagraj News
करवा चौथ के लिए बाजारों में सज गईं दुकानें Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन: करवा चौथ व्रत के लिए महिलाओं ने साडिय़ां, मेहंदी, श्रृंगार और पूजन आदि सामग्री की खरीदारी शुरू कर दी है। महिलाओं की भीड बाजारों में नजर अाने लगी है। हालांकि, मंगलवार और बुधवार को इसमें और तेजी आएगी।

चौक, कटरा, सिविल लाइंस में नवाब यूसुफ रोड पर बीएसएनएल कार्यालय के पास, मीरापुर, राजरूपपुर, मुंडेरा, अल्लापुर, तेलियरगंज,कटरा, बैरहना, शाहगंज, बमरौली के बाजारों में करवा चौथ पर्व के सामान के लिए बड़ी संख्या में अस्थायी दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों पर खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमडऩे लगी है। दकानदार लगभग 15 दिनों से दुकान लगाने की तैयारी कररहे थे। पर्व के नजदीक आने के साथ ही बाजारों में चहल पहल भी ज्‍यादा होने लगती है । बाजारों में इस समय करवा 40 से 50 रुपये, सरपत की सीकी 10 रुपये, चलनी 20 से 30 रुपये, करवा चौथ पूजन कैलेंडर 10 रुपये, पुस्तक 25 रुपये में मिल रही है। करवा में भरा जाने वाला प्रसाद चूड़ा और रेवड़ी 10 से 20 रुपये, श्रृंगार का छोटा पैकेट 10 रुपये में बिक रहा है। श्रृंगार में शामिल आल्ता,  मेहंदी, सिंदूर, पायल, बिछिया, चूड़ी आदि अलग-अलग खरीदने पर करीब 150 से 200 रुपये में मिल रहा है। करवा चौथ पर्व 17 अक्टूबर (गुरुवार) को है। बीएसएनएल कार्यालय के पास दुकान लगाने वाले मुकुंद और कमलेश का कहना है कि पर्व के दो-तीन पहले ही महिलाएं सामान खरीदने के लिए निकलती हैं। 

chat bot
आपका साथी