राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई शोभा यात्रा, आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कुंडा में निकाली बाइक रैली

जिला प्रचारक हेमंत ने कहा कि पांच शताब्दियों से उपेक्षित रामलला का मंदिर रामभक्तों द्वारा 76 युद्ध लड़ने के बाद और लाखों रामभक्तों द्वारा बलिदान देने के बाद यह सौभाग्य का दिन आया है। प्रभु श्रीराम का पूरे विश्व में सर्वाधिक दिव्य और भव्य मंदिर बनेगा।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 07:57 PM (IST)
राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई शोभा यात्रा, आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कुंडा में निकाली बाइक रैली
राम मंदिर में निधि समर्पण के लिए प्रेरित करना और प्रत्येक हिन्दू परिवार का मंदिर से भाव जोड़ना है।

प्रयागराज, जेएनएन। राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कुंडा और बिहार खंड क्षेत्र में बाइक रैली निकाली। रैली का उद्देश्य लोगों को राम मंदिर में निधि समर्पण के लिए प्रेरित करना और प्रत्येक हिन्दू परिवार का मंदिर से भाव जोड़ना है।

कुंडा से बाघराय और बिहार, जेठवारा तक  निकाली गई रैली 

जिला प्रचारक हेमंत ने कहा कि पांच शताब्दियों से उपेक्षित रामलला का मंदिर रामभक्तों द्वारा 76 युद्ध लड़ने के बाद और लाखों रामभक्तों द्वारा बलिदान देने के बाद यह सौभाग्य का दिन आया है। प्रभु श्रीराम का पूरे विश्व में सर्वाधिक दिव्य और भव्य मंदिर बनेगा। प्रभु श्रीराम करोड़ों हिंदूओं के आराध्य हैं, इसलिए उनके मंदिर निर्माण में प्रत्येक हिंदू परिवार को शामिल होना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुंडा जिला प्रचारक हेमंत के नेतृत्व में निकली बाइक शोभायात्रा में कार्यकर्ताओं ने कुंडा बाजार से होते हुए, चकादर अली, ताजपुर, तिलौरी मोड़, बाबूगंज बाजार से होते हुए शेखपुर पहुंचे। यहां से खिदिरपुर, हथिगवां , बेंती, पूरे धनऊ, करेंटी रोड होते हुए कुंडा बाजार में कार्यालय के पास समाप्त हुई । बाघराय संवाद सूत्र के अनुसार बिहार खंड में रैली बाघराय बाजार से शुरू होकर बिहार बाजार होते हुए शकरदहा, टोड़ी पुरवा ,धनवासा, हीरागंज, कमासिन, भीटारा, कानूपुर , जेठवारा बाजार होते हुए डेरवा बाजार में समाप्त हुई। 

फूलों की वर्षा कर किया गया जगह जगह स्वागत

लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और स्वेच्छा से निधि समर्पण भी किया। इस दौराना जिला कार्यवाह शशिभूषण, कुंडा नगर एवं खंड कार्यवाह क्रमश: अंबुज शुक्ल, सौरभ त्रिपाठी के साथ साथ कौशल मिश्र, रिंकू पटेल, शिवराम पटेल, रोहित तिवारी, मोहित तिवारी, पंकज यादव, संतोष वर्मा, सतीश गौतम समेत सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल रहे। बिहार खंड में खंड कार्यवाह मुनीश मिश्र अधिवक्ता, विश्वनाथ त्रिपाठी, राजू केसरवानी व अमित गौतम समेत सैकड़ो स्वयंसेवक सहभागी रहे। हिंदू समाज का उत्साह देखकर कुंडा में यह अभियान अब 21 फरवरी से बढ़ाकर 27 फरवरी तक कर दिया गया है, ताकि कोई गांव पुरवा न छूटे।

chat bot
आपका साथी