सिद्धार्थ ने शगुन पैलेस को क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचाया Prayagraj News

शगुन पैलेस ने हॉट वेदर अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उसने त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी को पराजित किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 03:40 PM (IST)
सिद्धार्थ ने शगुन पैलेस को क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचाया Prayagraj News
सिद्धार्थ ने शगुन पैलेस को क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचाया Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। सिद्धार्थ मिश्र के खेल (59 रन एवं एक विकेट) से शगुन पैलेस ने त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी को 34 रन से हराकर हॉट वेदर अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।

 डीपीएस मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में शगुन पैलेस ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन (सिद्धार्थ मिश्र 59, वरुण मेहरोत्रा 33, शाश्वत उपाध्याय 29, सावन यादव तीन विकेट) बनाकर त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी को 25 ओवर में 132 रन पर सीमित किया।

एएएचसीए को मिली रोमांचक जीत

सेंट जोसेफ ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रियांशु यादव (51 रन एवं एक विकेट) के दम पर इलाहाबाद एडवोकेट हाईकोर्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एएएचसीए) ने सेंट जोसेफ क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया। एसजेसी मैदान पर एएएचसीए ने 19.4 ओवर में 170 रन बनाकर सेंट जोसेफ अकादमी को 20 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन पर सीमित किया।

सेंट जोसेफ ने डीएवी अकादमी को हराया

सेंट जोसफ अकादमी ने डीएवी अकादमी को उसी के मैदान पर छह विकेट से हराकर केशव सहाय अंडर-14 टैलेंट सर्च क्रिकेट प्रतियोगिता में अंक अर्जित किए। खेले गए मैच में डीएवी अकादमी ने 25 ओवर में 147 रन बनाए। जवाब में सेंट जोसेफ अकादमी ने 22.2 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बना लिया।

अजय स्पोट्र्स को पूरे अंक

अजय स्पोट्र्स ने एमआइसी को दो विकेट से हराकर मिर्जा रियाज अली अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए। परेड मैदान पर खेले गए मैच में एमआइसी ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में अजय स्पोट्र्स ने 24 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बना लिए।

chat bot
आपका साथी