शहर छोड़कर भागे पूर्व सांसद अतीक अहमद के कई करीबी

पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी शहर छोड़कर फरार हो गए हैं। देवरिया जेल में मारपीट के मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 06:50 AM (IST)
शहर छोड़कर भागे पूर्व सांसद अतीक अहमद के कई करीबी
शहर छोड़कर भागे पूर्व सांसद अतीक अहमद के कई करीबी

प्रयागराज : प्रापर्टी डीलर समेत तीन का अपहरण कर देवरिया जेल में पिटाई करने के कई आरोपित शहर छोड़कर भाग गए हैं। पूर्व सांसद अतीक के करीबी नामजद अभियुक्तों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पकड़ में आए कुछ लोगों से पूछताछ में पता चला कि कई युवक पिछले दिनों शहर से भाग गए हैं। वह कहां गए हैं, उन्हें मालूम नहीं है।

पुलिस लोकेशन कर रही ट्रेस

अब पुलिस जिले से बाहर जाने वाले अभियुक्तों की लोकेशन ट्रेस कर रही है। वहीं, गुरुवार रात गिरफ्त में आए तालिब उर्फ एसपी सिटी ने पूछताछ में नई कहानी बताई। पुलिस के मुताबिक, मुकदमा वादी मो. जैद खालिद पहले अतीक अहमद के लिए प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। जैद ही सारा हिसाब-किताब रखता था। कहा जा रहा है कि करोड़ों रुपये का हिसाब गड़बड़ हुआ था। तफ्तीश में जुटी पुलिस को यह भी पता चला है कि मामले में जिन लोगों को नामजद किया गया है, उसमें कई ऐसे भी हैं जिससे जैद की व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता है। उसके भाई जाफर पर 15 हजार रुपये का इनाम है। फिलहाल घटना में शामिल लोगों की सच्चाई का पता मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट और लोकेशन से लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री व पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग

उधर, अभियुक्त सद्दाम ने पुलिस अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि घटना के दिन वह बेली अस्पताल में इलाज करा रहा था, जिसका पर्चा उसके पास है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के पोंगहट पुल मुहल्ले में रहने वाले प्रापर्टी डीलर मो. जैद खालिद ने धूमनगंज थाने में अतीक व इमरान, अली अहमद, सद्दाम, मोहम्मद, हमदान, फैसल, तालिब, उसैद, खालिद जफर, मो. राशिद उर्फ नीलू, विजय राज, अरशद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जैद का आरोप है कि साथियों के साथ उसका अपहरण कर देवरिया जेल ले जाया गया था, जहां अतीक समेत अन्य ने बेरहमी से उसकी पिटाई की थी।

chat bot
आपका साथी