शादी में जा रहे थे बराती तभी हो गई अनहोनी, प्रतापगढ़ में सड़क किनारे गड्ढे में टेपों पलटा, सात घायल

संदीप निर्मल की शादी मानिकपुर थाना क्षेत्र के मिरगढ़वा गांव निवासी लल्लू निर्मल् की बेटी से तय थी। तय समय पर शुक्रवार को बरात घर से मानिकपुर के लिए निकली। कुछ बाराती एक टेंपों पर बैठकर बारात में शामिल होने के लिए निकल लिए

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 04:59 PM (IST)
शादी में जा रहे थे बराती तभी हो गई अनहोनी, प्रतापगढ़ में सड़क किनारे गड्ढे में टेपों पलटा, सात घायल
दूल्हे के मौसेरे भाई की हालत खराब होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद में बारात में शामिल होने जा रहे लोगों से भरे टेंपों को बेकाबू गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दिया। बारातियों से भरा टेपों सड़क किनारे गडढ़े में पलट गया। चीख-पुकार मची तो राहगीर जुटे और फिर पुलिस पहुंची। पुलिस टेंपो से निकालकर घायल बरातियों को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले गई। वहां दूल्हे के मौसेरे भाई की हालत खराब होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। शादी वाले घर में दुखद माहौल बन गया।


दूल्हे का भाई भी हो गया घायल 

हथिगवां थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव निवासी बुधई निर्मल के बेटे संदीप निर्मल की शादी मानिकपुर थाना क्षेत्र के मिरगढ़वा गांव निवासी लल्लू निर्मल् की बेटी से तय थी। तय समय पर शुक्रवार को बरात घर से मानिकपुर

के लिए निकली। कुछ बाराती एक टेंपों पर बैठकर बारात में शामिल होने के लिए निकल लिए। बारातियों से भरी टेंपों दोपहर करीब डेढ़ बजे जैसे ही कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर गयासपुर गांव के सामने पहुंची थी कि पीछे से अनियंत्रित वाहन ने टेंपों में जोरदार टक्कर मार दी। टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। राहगीरों से खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और टेंपो में घायल लोगों को सीएचसी कुंडा ले जाकर भर्ती कराया। उधर घटना की जानकारी मिलने पर दूल्हे समेत अन्य लोग भी सीएचसी कुंडा पहुंच गए। घायलों में दूल्हे का बड़ा भाई हरिश्चंद्र निर्मल 40, राजेश कुमार 41, राजेंद्र कुमार 30, नोखेलाल 29, लालचंद्र 41, कमलेश कुमार 40, नीरज निर्मल 27 शामिल है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब होने पर दूल्हे के मौसी के बेटे नोखेलाल निर्मल निवासी बाघराय पचमहुंचा को प्रयागराज रेफर कर दिया। उसे परिवार के लोग प्रयागराज में एसआरएन अस्पताल लेकर रवाना हो गए। 

chat bot
आपका साथी