शंकरगढ़ क्षेत्र में धान खरीद के लिए बनाए गए सात केंद्र

विकास खंड के किसानों को धान बेचने हेतु शासन द्वारा सात धान क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। शंकरगढ़ क्षेत्र के मार्केटिग इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सरोज ने बताया कि क्षेत्र के नारीबारी में विपणन शाखा सुरवल सहनी में पीसीएफ अकौरिया में कृषि उत्पादन समिति गाढ़ाकटरा में यूपी एग्रो कुबरी भड़िवार में किसान कृषि उत्पादन समिति शंकरगढ़ पगुवार में कृषक बहुउद्देशीय विपणन सहकारी समिति लोहगरा में कृषक बहुउद्देशीय विपणन सहकारी समिति आदि सभी केन्द्रों में खरीद से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है किन्तु अभी धान की फसल तैयार न होने के कारण किसी भी केन्द्र पर तौल नही हो पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:05 AM (IST)
शंकरगढ़ क्षेत्र में धान खरीद के लिए बनाए गए सात केंद्र
शंकरगढ़ क्षेत्र में धान खरीद के लिए बनाए गए सात केंद्र

शंकरगढ़ : विकास खंड के किसानों को धान बेचने हेतु शासन द्वारा सात धान क्रय केन्द्र बनाए गए हैं।

शंकरगढ़ क्षेत्र के मार्केटिग इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सरोज ने बताया कि क्षेत्र के नारीबारी में विपणन शाखा, सुरवल सहनी में पीसीएफ, अकौरिया में कृषि उत्पादन समिति, गाढ़ाकटरा में यूपी एग्रो, कुबरी भड़िवार में किसान कृषि उत्पादन समिति, शंकरगढ़ पगुवार में कृषक बहुउद्देशीय विपणन सहकारी समिति, लोहगरा में कृषक बहुउद्देशीय विपणन सहकारी समिति आदि सभी केन्द्रों में खरीद से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है किन्तु अभी धान की फसल तैयार न होने के कारण किसी भी केन्द्र पर तौल नही हो पाई है। इस बार कृषकों को सामान्य धान का 1868 रुपये तथा ग्रेड ए धान का 1888 रुपये प्रति कुन्तल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। खरीद का आधार आनलाइन रजिस्ट्रेशन है। भुगतान गत वर्ष की भांति पीएफएमएस प्रणाली के अंतर्गत 72 घंटे के अंदर हर हाल में हो जाएगा। स्थानीय किसान भाइयों द्वारा बताया गया कि धान की फसल तैयार होने में अभी समय लगेगा। उन्होंने बताया कि किसान भाई एरिया मार्केटिग आफिसर बारा तथा मार्केटिग इंस्पेक्टर शंकरगढ़ व क्रय केंद्र प्रभारी नारीबारी से किसी भी समय जानकारी ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी