एएनएम और आशा को सेवा समाप्ति का दिया गया नोटिस

संविदा एएनएम अंजिला सुपरवाइजर के रूप में कार्य कर रही हैं। इनके द्वारा टीम को चेक नहीं किया गया। करछना सीएचसी के अधीक्षक को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है!

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 08:57 PM (IST)
एएनएम और आशा को सेवा समाप्ति का दिया गया नोटिस
एएनएम और आशा को सेवा समाप्ति का दिया गया नोटिस

प्रयागराज : पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही बरतने वाली एएनएम व आशा कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसके लिए सीएमओ ने जांच टीम गठित कर आख्या मांगा है। गुरुवार की शाम सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेई की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय पर समीक्षा बैठक हुई।

करछना में टी-36 टीम द्वारा पुतनहिया गांव में शुक्रवार के काम को एक दिन पहले गुरुवार को ही पूरा कर लिया गया जो मानक के विपरीत पाया गया। संविदा एएनएम अंजिला सुपरवाइजर के रूप में कार्य कर रही हैं। इनके द्वारा टीम को चेक नहीं किया गया। करछना सीएचसी के अधीक्षक को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है व एएनएम को नोटिस दी गई कि क्यों न उनकी संविदा को समाप्त कर कार्रवाई की जाए। टीम में आशा राजकुमार व गिरिजा पटेल को भी इसमें लापरवाही के लिए दोषी पाया गया, इसलिए दोनों आशाओं की सेवा समाप्ति के लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया। सीएमओ ने इसके लिए एसीएमओ डॉ. एके तिवारी व एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद सिंह को आदेशित किया गया कि वह इस मामले की जांच के लिए शनिवार को अपनी रिपोर्ट देंगे। रामनगर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. शैलेश द्विवेदी शाम समीक्षा बैठक में जाने के लिए हस्ताक्षर करके गायब हो गए और बैठक में नहीं पहुंचे। कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

chat bot
आपका साथी