Senior Division Cricket Competition of ACA: चौधरी नौनिहाल व आनंद शुक्ला क्लब में आज होगी खिताबी भिड़ंत

Senior Division Cricket Competition of ACA प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में आनंद शुक्ला क्लब के रोहित मधवार (63 रन 51गेंद नौ चौके दो छक्के) और शुभ शर्मा (3/22) कुलदीप मिश्रा (3/22) व अश्विन पांडेय (2/22) ने गेंदबाजी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 08:25 AM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 08:25 AM (IST)
Senior Division Cricket Competition of ACA: चौधरी नौनिहाल व आनंद शुक्ला क्लब में आज होगी खिताबी भिड़ंत
कर्नल एमआर शेरवानी सीनियर डिवीज़न क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल खेला जाएगा।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) की ओर से आयोजित कर्नल एमआर शेरवानी सीनियर डिवीज़न क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब और आनंद शुक्ला क्रिकेट क्लब के बीच केपी कॉलेज मैदान पर प्रातः 9.30 बजे से खेला जाएगा। मोहम्मद तारिफ, पूर्व रणजी खिलाड़ी भारतीय रेलवे मैच का शुभारंभ करेंगे।

प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में आनंद शुक्ला क्लब के रोहित मधवार (63 रन, 51गेंद, नौ चौके, दो छक्के) और शुभ शर्मा (3/22), कुलदीप मिश्रा (3/22) व अश्विन पांडेय (2/22) ने अपनी गेंदबाजी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शिशिर मेहरोत्रा व राहुल सिंह मैच के अंपायर और प्रितेश सोनकर स्कोरर रहे।

मोहम्मद ज़ाफरान स्मारक कैशमनी क्रिकेट का फाइनल आज

मोहम्मद ज़ाफरान स्मारक कैशमनी टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल आज रविवार को खेला जाएगा। फाइनल मैच हिंदुस्तान फारुकी इंटरप्राइजेज एवं आरके स्पोर्टिंग के बीच दारागंज में राधानगर कॉलोनी स्थित अंबेडकर पार्क मैदान में दोपहर एक बजे से होगा। आयोजन सचिव सुनील शुक्ला के अनुसार फाइनल मैच के बाद अपराह्न तीन बजे आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ बीके कश्यप एवं एडवोकेट नितिन यशार्थ खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी