बालकों में सरायभीमसेन व बालिकाओं में सलाहपुर की टीम अव्वल

प्रतापगढ़ में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालकों की पीटी एवं मार्चिंग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेला प्रथम एवं बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलाहपुर प्रथम रहा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 07:40 PM (IST)
बालकों में सरायभीमसेन व बालिकाओं में सलाहपुर की टीम अव्वल
बालकों में सरायभीमसेन व बालिकाओं में सलाहपुर की टीम अव्वल

प्रयागराज : ब्लाक पट्टी की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदिया में बुधवार को किया गया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग की पीटी एवं मार्चिंग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय भीमसेन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेला की टीम रही।
 बालिका वर्ग में पीटी एवं मार्चिग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंतपुर प्रथम एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय भीमसेन की टीम उपविजेता रही। इसी क्रम में कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेला प्रथम एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय महदहा द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलाहपुर प्रथम और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेला द्वितीय रहा। 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में आर्यन सरोज सलाहपुर प्रथम, रविंद्र यादव ठनेपुर द्वितीय, बालिका वर्ग में आरती ङ्क्षसह सलाहपुर प्रथम, संजना ठनेपुर द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में आर्यन सरोज सलाहपुर प्रथम, रवि यादव द्वितीय रहा, 400 मीटर दौड़ में संदीप पटेल बेला प्रथम, नियामत अली महदहा द्वितीय रहे। 
 क्रीड़ा प्रतियोगिता की अध्यक्षता पवन सिंह और संचालन सर्वेश मिश्र ने किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, बीईओ सुधीर कुमार सिंह, अशोक श्रीवास्तव, प्रधान संघ अध्यक्ष रवींद्र मौर्य, नरेंद्र बहादुर सिंह, कमलेश सिंह, राजदेव यादव, पन्ना लाल यादव, अकबाल अहमद, अजय जायसवाल, महेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

 प्रशस्त एकादश जूनियर वर्ग का बना विजेता :
प्रतापगढ़ के जिला स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि क्रिकेट मैच बुधवार को प्रशस्त एकादश ने अतुल खंडेलवाल एकादश को चार विकेट से हराकर जूनियर वर्ग का फाइनल जीत लिया। टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए अतुल एकादश की टीम ने 60 रन बनाया। जवाब में  प्रशस्त टीम ने यह लक्ष्य 13 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि प्रफुल्ल शुक्ला ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, कोच आदित्य शुक्ल, प्रदीप मिश्रा, राकेश ङ्क्षसह, डॉ. मोहम्मद शफीक, अवध बिहारी पाल, पूजा सिंह, हैदर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी