नार्थ जोन बैडमिंटन की चैंपियनशिप में पंजाब ने हरियाणा को हराया Prayagraj News

उत्तर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पंजाब ने हरियाणा को पराजित किया। प्रतियोगिता अमिताभ बच्‍चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित की जा रही है। विजेताओं को पुरस्कृत वितरण आज होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 11:18 AM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 11:18 AM (IST)
नार्थ जोन बैडमिंटन की चैंपियनशिप में पंजाब ने हरियाणा को हराया Prayagraj News
नार्थ जोन बैडमिंटन की चैंपियनशिप में पंजाब ने हरियाणा को हराया Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग की उत्तर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को हुए मैच में पंजाब की टीम ने दो के मुकाबले तीन अंकों से हरियाणा को पराजित किया।

पुरुष सिंगल में  हिमाचल प्रदेश के सौरभ ने जीता सेमीफाइनल

बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में हुए मैच में एजी पंजाब की टीम ने ने एजी हरियाणा को 3-2 से पराजित किया। इसी क्रम में पुरुष सिंगल के सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश के सौरभ पंडीर ने हिमांशु सरोहा को 21-18 और 21-10 से पराजित किया। इसी क्रम में महिला सिंगल के फाइनल मैच में दिल्ली की शीतल ने इलाहाबाद की बर्मा मीना को 21-11 और 21-14 से शिकस्त दी।

मिक्स डबल के पहले सेमीफाइनल में दिल्ली के तुषार और शीतल जीते

मेंस डबल के सेमीफाइनल में पंजाब के गौरव और कशिश शर्मा ने इलाहाबाद के अंकित पटेल व अजय यादव को 21-19 और 21-13 से हराया। मिक्स डबल के पहले सेमीफाइनल में दिल्ली के तुषार शर्मा और शीतल ने हरियाणा के गौरव और नजमा को 21-10, 23-21 से हराया।

मिक्स डबल के दूसरे सेमीफाइनल में सतिंदर व मीना की जोड़ी बनी विजेता

मिक्स डबल के दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब के सतिंदर और इलाहाबाद की बर्मा मीना ने उत्तराखंड के गौरव और सुरानी शर्मा को 16-21, 21-19, 21-19 से हराया। वेटरन फाइनल में दिल्ली के राजीव शर्मा ने इलाहाबाद के अनुराग शर्मा को 21-15, 21-11 से हराया। आज यानी शनिवार को मेंस डबल और मिक्स डबल का फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजक प्रभात राय ने बताया कि शाम को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्त करेंगे।

chat bot
आपका साथी