अतिक्रमण हटाने का विरोध, लोगों को खदेड़ा

इलाहाबाद: नगर निगम के अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते ने शनिवार सुबह गंगा रेस वाले मार्गो से अवैध कब्जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 12:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 12:36 PM (IST)
अतिक्रमण हटाने का विरोध, लोगों को खदेड़ा
अतिक्रमण हटाने का विरोध, लोगों को खदेड़ा

इलाहाबाद: नगर निगम के अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते ने शनिवार सुबह गंगा रेस वाले मार्गो से अवैध कब्जा करने वालों को हटवाया। अतिक्रमण हटवाने का दो-तीन स्थानों पर तगड़ा विरोध भी हुआ। हंगामा करने वाले लोगों को पुलिस ने खदेड़ा। इससे अफरातफरी मच गई। दस्ते ने कंपनी बाग गेट नंबर एक के सामने से सुबह करीब छह बजे से ही फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया। सिविल लाइंस में महात्मा गांधी मार्ग पर हनुमान मंदिर चौराहा, पीडी टंडन पार्क, रोडवेज बस अड्डा, सुभाष चौराहा होते हुए पत्थर गिरजाघर तक अवैध कब्जा हटवाया गया। वहां से सरोजनी नायडू मार्ग पर प्रधान डाकघर चौराहा होते हुए लोटस अपार्टमेंट, पत्रिका चौराहा, केडी कैंपस चौराहा, सेंट जोसफ स्कूल होते हुए कंपनी बाग गेट तक अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई हुई। हालांकि, गैलेक्सी होटल के बाहर और पत्रिका चौराहा के समीप दुकानें हटवाने को लेकर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। दुकानदार हंगामा करते हुए दस्ते में शामिल लोगों के साथ गाली-गलौज भी करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा। अतिक्रमण निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान चार ठेले, दो लोहे की बेंच, पांच मेजें, दो कुर्सी, प्लास्टिक के 13 छोटे ड्रम जब्त किए गए। सात काउंटर और नौ गुमटियां हटवाई गईं। दुकानदारों से 2100 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

chat bot
आपका साथी