Akshaya Tritiya : लॉकडाउन में ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन सोने की होगी खरीदारी Prayagraj News

रविवार को अक्षय तृतीया है। लॉकडाउन मे ज्वेलरी के शोरूम और दुकानें बंद होने से ऑफलाइन खरीदारी नहीं होगी। ज्वेलरी की प्रतिष्ठित कंपनियों ने सोने की ऑनलाइन बिक्री की तैयारी की है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 10:59 AM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 05:27 PM (IST)
Akshaya Tritiya : लॉकडाउन में ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन सोने की होगी खरीदारी Prayagraj News
Akshaya Tritiya : लॉकडाउन में ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन सोने की होगी खरीदारी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से इस बार अक्षय तृतीया पर सोने की ऑफलाइन खरीदारी संभव नहीं है, इसलिए सराफा कारोबार ऑनलाइन शिफ्ट हो गया है। कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने इसके लिए तैयारी भी कर रखी है। वहीं लोगों में भी खरीदारी को लेकर उत्साह जनर आ रहा है। शहरवासियों ने इस पर्व पर सोना खरीदने के लिए एप और वेबसाइट के जरिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। लोगों को डिलीवरी अभी नहीं मिल पाएगी लेकिन लॉकडाउन खत्म होते ही उनकी पसंदीदा चीज उनके घर पहुंच जाएगी।

कुछ कंपनियां नए प्लान भी लाई हैं

रविवार को अक्षय तृतीया है लेकिन ज्वेलरी के शोरूम और दुकानें बंद होने से ऑफलाइन खरीदारी नहीं हो पाएगी। इसके मद्देनजर ज्वेलरी की प्रतिष्ठित कंपनियों ने सोने की ऑनलाइन बिक्री के लिए जोर-शोर से तैयारी की हैं। कुछ कंपनियां नए प्लान भी लाई हैं। ऐसे भी प्लान हैं, जिसमें पांच सौ रुपये से ज्यादा किसी भी कीमत तक सोने की खरीद की जा सकती है। लोगों ने पेटीएम, फंड बाजार, एप और वेबसाइट के जरिए सोने की बुकिंग शुरू कर दी हैं।

कोरियर के जरिए डिलीवरी लॉकडाउन के बाद ही संभव हो सकेगी

सिविल लाइंस स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम के मैनेजर सचिन शुक्ला बताते हैं कि कंपनी की वेबसाइट पर हर तरह और डिजाइन के गहने (ज्वेलरी) से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध हैं। हालांकि कोरियर के जरिए डिलीवरी लॉकडाउन के बाद ही संभव हो सकेगी। अल्लापुर में रहने वाली शिक्षिका मीनाक्षी चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने एप के जरिए गहने खरीदने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की है। कटरा निवासी कामिनी शुक्ला ने भी ऑनलाइन बुकिंग की बात कही है।

एप पर शिप प्लान भी

एप पर शिप प्लान भी चलता है। इस प्लान में यदि किसी को दो-तीन साल बाद सोने की जरूरत है तो किस्तों में खरीद सकता है।

सोने को बेच भी सकते हैं

सोने की बुकिंग कराने के बाद यदि कोई डिलीवरी न कराना चाहे तो वह मौजूदा यानी बिक्री के समय के रेट पर उसे बेचकर पैसा वापस ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी