बालू लदे वाहन से वसूली कर रहे पीआरडी जवान का वीडियो वायरल, प्रयागराज के एसएसपी हुए सख्‍त

इंस्पेक्टर पूरामुफ्ती आशुतोष तिवारी ने बताया कि जिस जगह का वीडियो है वहां पीआरडी जवान की ड्यूटी थी। उससे पूछताछ की गई है। साथ ही कौशांबी पुलिस को थाने से सभी पीआरडी जवानों को वापस बुलाने के लिए पत्र लिखा गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 07:43 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 07:43 AM (IST)
बालू लदे वाहन से वसूली कर रहे पीआरडी जवान का वीडियो वायरल, प्रयागराज के एसएसपी हुए सख्‍त
एसएसपी ने जिस पीआरडी जवान का अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ, उसके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना के निकट बालू लदे वाहनों से वसूली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें खाकी वर्दी पहने एक जवान हाथ में डंडा लेकर ट्रक व ट्रैक्टर चालक से पैसा लेता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो खलबली मची। जांच की गई तो पता चला कि वसूली करने वाला पीआरडी का जवान है। कौशांबी जिले से उसकी ड्यूटी पूरामुफ्ती थाने में लगाई गई थी।

एसएसपी ने कौशांबी जिले के सक्षम अधिकारी को कार्रवाई को कहा

इस संबंध में एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि मामले में कौशांबी जिले के सक्षम अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। वहीं, इंस्पेक्टर पूरामुफ्ती आशुतोष तिवारी ने बताया कि जिस जगह का वीडियो है, वहां पीआरडी जवान की ड्यूटी थी। उससे पूछताछ की गई है। साथ ही कौशांबी पुलिस को थाने से सभी पीआरडी जवानों को वापस बुलाने के लिए पत्र लिखा गया है। हालांकि इंस्पेक्टर यह नहीं बता सके कि पीआरडी जवान एक वाहन से कितने रुपये वसूल कर रहा था और उसका नाम क्या है।

अवैध वसूली की बातचीत का पहले भी वीडियो हो चुका है वायरल

वीडियो देखने पर पता चलता है कि पूरामुफ्ती इलाके में ओवरलोड वाहन और बालू लदे वाहन दिन में भी गुजरते हैं और उनसे वसूली होती है। इससे पहले बारा थाना क्षेत्र में अवैध वसूली की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें सीओ से लेकर घूरपुर पुलिस तक पर पैसा पहुंचाए जाने की बात कही गई थी। उस प्रकरण में केवल सिपाही को ही निलंबित किया गया है।

chat bot
आपका साथी