Prayagraj Railway News: 30 मई को छह घंटे तक प्रयाग और रामबाग रेलवे रूट रहेगा ब्लाक

प्रयागराज जंक्शन पर सुविधाएं और लाइनों का स्वरूप बदलेगा। इसके लिए यार्ड रिमाडलिंग का कार्य 30 मई से शुरू होगा। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनें राइट टाइम पर गंतव्य तक पहुंचे इसके लिए प्वाइंट नंबर 277 ए को नया लगाने और सिंगल स्लिप डायमंड क्रासिंग को बदला जाएगा।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 11:52 AM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 11:52 AM (IST)
Prayagraj Railway News: 30 मई को छह घंटे तक प्रयाग और रामबाग रेलवे रूट रहेगा ब्लाक
महाकुंभ-2025 से पहले प्रयागराज जंक्शन पर सुविधाएं और लाइनों का स्वरूप बदलेगा

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। महाकुंभ-2025 से पहले प्रयागराज जंक्शन पर सुविधाएं और लाइनों का स्वरूप बदलेगा। इसके लिए यार्ड रिमाडलिंग का कार्य 30 मई से शुरू होगा। प्रयागराज जंक्शन पर आने-जाने वाली ट्रेनें आउटर पर नहीं फंसे और राइट टाइम पर गंतव्य तक पहुंचे, इसके लिए प्वाइंट नंबर 277 ए को नया लगाने और सिंगल स्लिप डायमंड क्रासिंग को बदला जाएगा।

शुरू हो रहा है प्रयागराज यार्ड रिमाडलिंग का कार्य

30 मई को सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े चार बजे तक का छह घंटे का ब्लाक होगा। इस दौरान तीन ट्रेनों का रूट बदलेगा, दो ट्रेनों को रोकर चलाया जाएगा। एनसीआर के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 15160/59 दुर्ग -छपरा, 29 मई को मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बधारी कलां-वाराणसी के रास्ते चलेगी। 30 को वापसी में भी इसी मार्ग का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा 11071 लोकमान्य तिलक -वाराणसी ट्रेन को भी इसी रूट से चलाया जाएगा। वहीं, 15018 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक 30 मई को 45 मिनट व 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक 30 मई को एक घंटा रोक कर चलायी जाएगी।

कई चरण में होगी रिमाडलिंग

- यार्ड रिमाडलिंग कई चरणों में होगा।

- बनारस और लखनऊ रूट से आने वाली ट्रेनों को इंटरकनेक्ट करने में होगी आसानी।

- जंक्शन पर दो नए आईलैंड प्लेटफार्म (जिन प्लेटफार्म के दोनों तरफ ट्रेन आती हैं) बनेंगे।

- मौजूदा कई प्लेटफार्म के नंबर बदलेंगे।

- प्लेटफार्म नंबर छह से बमरौली के बीच चौथी लाइन बिछेगी, यह लाइन सूबेदारगंज में फ्लाई ओवर से गुजरेगी।

- प्रयागराज जंक्शन से लखनऊ, बनारस और हावड़ा रूट की तीन अलग-अलग लाइनों पर आने वाली ट्रेनें आउटर पर नहीं रुकेंगी।

- निरंजन डाट पुल (अंडर पास) पर एक नई लाइन बिछेगी जो से प्रयागराज डबल लाइन को जोड़ेगी।

chat bot
आपका साथी