परिवार गया था रामलीला देखने, घर में घुसकर चोरों ने 50 लाख रुपये से ज्यादा चुराए, प्रयागराज पुलिस उदासीन

झूंसी में मंगलवार की रात ताला तोड़कर घर में घुसे चाेरों ने करीब पचास लाख के गहने डेढ़ लाख नकदी एलईडी समेत घरेलू सामान उड़ा दिया। न्याय नगर निवासी ओम प्रकाश केसरवानी मंगलवार की रात घर में ताला बंद कर रामलीला देखने गया था तभी यह वारदात हो गई

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 07 Oct 2022 02:47 PM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2022 02:47 PM (IST)
परिवार गया था रामलीला देखने, घर में घुसकर चोरों ने 50 लाख रुपये से ज्यादा चुराए, प्रयागराज पुलिस उदासीन
घर में घुसे चाेरों ने करीब 50 लाख के गहने, डेढ़ लाख नकदी, एलईडी समेत घरेलू सामान चुराए

प्रयागराज, जेएनएन। न्याय नगर झूंसी में मंगलवार की रात ताला तोड़कर घर में घुसे चाेरों ने करीब 50 लाख रुपये कीमत के गहने, डेढ़ लाख नकदी, एलईडी समेत घरेलू सामान उड़ा दिया। न्याय नगर निवासी ओम प्रकाश केसरवानी मंगलवार की रात घर में ताला बंद कर रामलीला देखने गया था।

इसी दौरान चोर गेट पर लगा ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और आलमारी में रखे 50 लाख रुपये कीमत के गहने, डेढ़ लाख नकदी, एलईडी टीवी सहित अन्य सामान समेट कर फरार हो गए। देर रात जब वह घर लौटा तो ताला टूटा देख सन्न रह गया। पुलिस ने भुकतभोगी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया लेकिन तहरीर में 50 लाख के गहनों की बात नहीं है।

चोरों को पकड़ने की बजाय पुलिस ने बदल दी तहरीर

भुक्तभोगी ओमप्रकाश केसरवानी का कहना है कि दुर्गा पूजा व रामलीला देखकर जब वह घर लौटा तो उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। भीतर गया तो सारे सामान अस्त-व्यस्त थे। लोहे की अलमारी में रखे गहने व पैसे भी गायब थे। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस काफी देर बाद पहुंची। मौका मुआयना कर उसे थाने बुलाया गया, जब वह थाने पहुंचा और उसने तहरीर दी तो इसका जिक्र किया था।

पुलिस ने उसको देखते ही गहनों की लिस्ट की मांग शुरू की। भुक्तभोगी परेशान हो गया। इसमें गहने उसकी मां, पत्नी व अन्य के भी गहने थे। लिस्ट एकत्र करने में समय लगता है। इसके बाद पुलिस ने उसकी तहरीर में कुछ गहने व एक लाख नकदी व अन्य सामान का जिक्र करते हुए तहरीर ले ली। उसी आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

व्यापारियों में चोरी और पुलिस करतूत से आक्रोश

व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी से व्यापारी वर्ग खासा नाराज है। झूंसी व्यापार मंडल ने एक बैठक करके इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। उन्होंने इंस्पेक्टर झूंसी वैभव सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर भी आक्रोश जताया है। व्यापारियों का कहना है ठीक ढंग से पुलिसिंग न होने से चोरों का मनोबल बढ़ता है। इस घटना के खुलासा के लिए उन्होंने 24 घंटे का समय दिया है यदि चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी