Prayagraj Magh Mela 2021: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयाग के विभाग प्रचारक कृष्‍णचंद्र ने कहा- गंगा हमारी अमूल्य धरोहर है

Prayagraj Magh Mela 2021 गंगा प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयाग के विभाग प्रचारक श्रीकृष्ण चंद्र कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो.बी.एन.सिंह विशिष्ट अतिथिगण भाजपा के वरिष्ठ नेता शशांक शेखर पांडेय एवं विजय द्विवेदी ने किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 11:25 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 11:25 AM (IST)
Prayagraj Magh Mela 2021: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयाग के विभाग प्रचारक कृष्‍णचंद्र ने कहा- गंगा हमारी अमूल्य धरोहर है
प्रयागराज माघ मेला में गंगा सेवा मंच के शिविर में गंगा प्रदर्शनी लगाई गई है।

प्रयागराज, जेएनएन। "गंगा बचेगी देश बचेगा" इस अपील के साथ आज माघ मेला सेक्टर नंबर 4 अन्नपूर्णा मार्ग स्थित गंगा सेवा मंच के शिविर में प्रदर्शनी लगाई गई है। गंगा के उद्गम से लेकर गंगासागर तक मिलने, उनका आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व, गंगा का भूगोल, गंगा की जैवविविधता, भारत की अर्थव्यवस्था में गंगा का योगदान, समस्याएं, गंगा सेवा मंच के द्वारा अब तक किए गए प्रयास-समाधान और संकल्प विषयों पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया I 

माघ मेला में गंगा प्रदर्शनी

गंगा प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयाग के विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र , कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो.बी.एन.सिंह, विशिष्ट अतिथिगण भाजपा के वरिष्ठ नेता शशांक शेखर पांडेय एवं विजय द्विवेदी ने किया। प्रदर्शनी के आयोजक संस्था गंगा सेवा मंच के अध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डा. प्रमोद शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और उन्हें गंगा सहित देश की अन्य जीवनदायी नदियों के प्रति संवेदनशील बनाना है I

गंगा के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को दूर करने के लिए एकजुट हों : बीएन सिंह

संघ के विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र ने कहा कि गंगा नदी हमारे देश व हमारी संस्कृति की पहचान एवं अमूल्य धरोहर है, इसकी रक्षा करना हम सब का परम कर्तव्य हैI अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर बीएन सिंह ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अपने देश की प्राण दायिनी गंगा के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को दूर करने के लिए एकजुट होकर के प्रयास करेंI विशिष्ट अतिथि शशांक शेखर पांडे ने कहा कि जीवनदायिनी गंगा भारत के सांस्कृति, आध्यात्मिक चिंतन, जलवायु, अर्थव्यवस्था एवं सभी सामाजिक स्तर पर अपने सांस्कृतिक मूल्यों की अमिट छाप छोड़ती हैI विशिष्ट अतिथि विजय द्विवेदी ने कहा कि गंगा को सभी तरह के बंधनों से मुक्त कराना होगा I इस अवसर पर शोध छात्र अन्नया सिंह, नीलेश श्रीवास्तव, डा.अजीत कुशवाहा, डा.सर्वेश सिंह, दत्तात्रेय पांडेय ,पंकज कुमार, अर्चना, ज्योति, सुनंदा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे I

chat bot
आपका साथी