Prayagraj Crime: दोस्त से मिलने आई युवती से 3 युवकों ने की खींचतान और अश्लील हरकत, विरोध करने पर दबाया गला

Prayagraj Latest Crime news - सिविल लाइंस में मिश्रा भवन चौराहे पर अपने पुरुष मित्र से मिलने के लिए आई युवती से तीन लोगों ने खींचतान और अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 07 Dec 2022 08:33 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2022 08:33 PM (IST)
Prayagraj Crime: दोस्त से मिलने आई युवती से 3 युवकों ने की खींचतान और अश्लील हरकत, विरोध करने पर दबाया गला
सिविल लाइंस थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर लिखी गई है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता: सिविल लाइंस में मिश्रा भवन चौराहे पर अपने पुरुष मित्र से मिलने के लिए आई युवती से तीन लोगों ने खींचतान और अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा। युवती का भी गला दबाया और फिर धक्का देकर भाग गए। सिविल लाइंस थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर लिखी गई है।

स्मिथ रोड सिविल लाइंस निवासी आदित्य पुरी गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब साढ़े दस बजे मिश्र चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा था तभी उसकी दोस्त मिलने के लिए आई। वह आटो से उतरकर उसके पास पहुंची तभी वहां बाइक से आए झूंसी के अभिनव यादव समेत तीन लोगों ने उसे घेर लिया और बदसलूकी करने लगे।

आदित्य के मुताबिक, उसने रोकना चाहा तो तीनों युवकों ने उसे पीटकर घायल कर दिया। उसकी मित्र ने विरोध किया तो गला दबाकर उसे धकेल दिया। चौराहे पर ऐसी घटना देख भीड़ जुटने लगी तो तीनों लोग भाग गए। आदित्य ने थाने जाकर शिकायत की तो सिविल लाइंस थाने में झूंसी के अभिनव कुमार यादव और उसके दो साथियों के खिलाफ छेडखानी तथा मारपीट की एफआइआर लिखी गई।

युवती का कार्ड बदलकर खाली किया खाता

प्रयागराज: दो युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर पूजा वर्मा के खाते से पैसा गायब कर दिया। इंद्रपुरी कालोनी निवासी पूजा ने जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह तुलारामबाग में एटीएम बूथ पर पैसा निकालने के लिए गई थी। वहां पहले दो युवक खड़े थे। पूजा ने जब पैसा निकालने का प्रयास किया तो एक युवक ने धोखे से कार्ड बदल दिया। पैसा न निकलने पर वह घर लौट गई, लेकिन कुछ देर बाद मोबाइल पर मैसेज आया तो पता चला कि खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी