Prayagraj Coronavirus Vaccination: वैक्सीनेशन सेंटर पर भाजपाइयों ने खोली सहायता डेस्क, बांट रहे पानी और बिस्किट

Prayagraj Coronavirus Vaccination दारागंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के लिए आए लोगों का हाल भी जाना। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेंटर पर सहायता डेस्क भी खोली। वैक्सीन लगवाने के लिए आने वालों के लिए पानी बिस्कुट आदि भी बांटे गए।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 06:43 PM (IST)
Prayagraj  Coronavirus Vaccination: वैक्सीनेशन सेंटर पर भाजपाइयों ने खोली सहायता डेस्क, बांट रहे पानी और बिस्किट
आरएसएस की ओर से जरूरतमंद लोगों तक पहुचाये जा रहे भोजन के पैकेट। ।

प्रयागराज,जेएनएन। महामारी से निबटने के लिए वैक्सीनेशन को बढ़ाना होगा। इसे मूलमंत्र बनाकर भाजपाईयों ने चौक, मधवापुर, कीडगंज सहित कई बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया। लोगों को समझाने की कोशिश की कि जब तक सभी लोग टीका नहीं लगवाएंगे महामारी से बचना संभव नहीं होगा। महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कई सेंटरों का दौरा कर व्यवस्था भी देखी। उधर, दारागंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के लिए आए लोगों का हाल भी जाना। कार्यकर्ताओं ने सेंटर पर सहायता डेस्क भी खोली। वैक्सीन लगवाने के लिए आने वालों के लिए पानी, बिस्कुट आदि भी बांटे गए। इस दौरान वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, सुभाष वैश्य, अमित गुप्ता, भरत निषाद, केशव शर्मा, अमर सिंह, मुकेश कसेरा आदि मौजूद रहे।

अस्पतालों व बस स्टैंड पर बांटे गए भोजन के पैकेट

  महामारी के दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में जुटा है। संघ के सेवा विभाग ने किसी भी व्यक्ति को भूखे पेट न सोने देने का संकल्प लिया है। इसी अभियान के तहत करीब एक महीने से अस्पतालों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक जगहों पर भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं। प्रांत सेवा प्रमुख नागेंद्र जायसवाल ने बताया कि बुधवार को मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन, सिविल लाइन बस अड्डा, रेलवे अस्पताल, बेली अस्पताल के पास कुल 500 लोगों को भोजन के पैकेट दिए गए। इस कार्य में संजीव, विशिष्ठ संपर्क प्रमुख आलोक, विभाग प्रचारक कृष्णनंद, पवन त्रिपाठी सहयोग दे रहे हैं। प्रांत सेवा प्रमुख ने यह भी बताया कि शहर की विभिन्न गैस एजेंसियों ने भी जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में सहयोग किया। एजेंसियों की तरफ से संगठन को ईंधन मुफ्त उपलब्ध कराया गया।

chat bot
आपका साथी