Prayagraj Coronavirus News: परेशान संक्रमितों के लिए वानर सेना बनी बैसाखी, देश के कोने-कोने में खोजकर पहुंचाई मदद

Prayagraj Coronavirus News वानर सेना के प्रमुख अजित प्रताप का एक पोस्टर में भी अब वायरल हुआ है। इसमें अजित हनुमान जी की तरह एक हाथ में ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर उड़ रहे हैं। यह पोस्टर मछलीशहर के करौंदी के सातवीं के छात्र आर्यन ने तैयार किया है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 07:30 AM (IST)
Prayagraj Coronavirus News: परेशान संक्रमितों के लिए वानर सेना बनी बैसाखी, देश के कोने-कोने में खोजकर पहुंचाई मदद
वानर सेना प्रमुख अजीत प्रताप के कार्यों को सुनकर सातवीं के छात्र ने उनका स्‍केच बनाकर भेजा और सराहना की।

प्रयागराज, [गुरुदीप त्रिपाठी]। अरे वानर सेना...। उठो अब सुबह हो गई। प्रयागराज में तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता है। जल्द मदद कराओ। मरीज की स्थिति ठीक नहीं है। कुछ ही देर में फेसबुक पर दूसरा पोस्ट धन्यवाद प्रयागराज की वानर सेना...। अब हालात में काफी सुधार है। यह सब सम्भव हो रहा है इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के पुरा छात्र और लखनऊ में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत अजित प्रताप की पहल पर। इसके लिए उन्होंने वानर सेना और देवदूत की लंबी फौज तैयार की है। यह सेना कोरोना संक्रमित के लिए बैशाखी बनकर आगे आ रही है।

देश के कोने-कोने में लोगों की समस्याएं खोज कर की मदद

अजित ने बताया कि देशभर में उनकी टीम सक्रिय है। टीम के पास कुल 2630 लोगों ने मदद की गुहार लगाई। इसमें से 2310 के चेहरे पर वानर सेना ने मुस्कान भी बिखेरा। दावा किया कि 260 से अधिक रेमडेसीवीर, 630 से अधिक ऑक्सीजन सिलिंडर, 270 से अधिक वेंटीलेटर बेड, 350 से अधिक ऑक्सीजन बेड, 260 से अधिक प्लाज्मा और 90 से अधिक अन्य दवाएं व तकरीबन 100 लोगों को अन्य मदद कराए गए। इसके आंकड़ा भी तैयार किया गया है। वानर सेना ने उत्तर प्रदेश में 1380 से अधिक, दिल्ली में 710 से अधिक, महाराष्ट्र में 183 से अधिक, उत्तराखंड में 115 से अधिक, मध्य प्रदेश में 70 से अधिक, उड़ीसा में ओडिशा में 15 के करीब और असम, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, केरल एवं अन्य राज्य में 120के करीब मामले सुलझाए हैं। इस टीम में अलग-अलग विधा से सैकड़ों लोग जुड़े हैं।

बच्चे ने जारी कर दिए सेना प्रमुख का पोस्टर

वानर सेना के प्रमुख अजित प्रताप का एक पोस्टर में भी अब वायरल हुआ है। इसमें अजित हनुमान जी की तरह एक हाथ में ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर उड़ रहे हैं। यह पोस्टर मछलीशहर के करौंदी के सातवीं के छात्र आर्यन ने तैयार किया है।

chat bot
आपका साथी