Prayagraj Weather Update: कड़ाके की ठंड से जनपद के लोगों को अभी नहीं मिलने वाली है राहत, कोहरा भी घना होगा

Prayagraj Weather Update मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड का माहौल ऐसे ही बना रहेगा। पहाड़ों में बर्फबारी के कारण ऐसे ही सर्द हवाएं चलती रहेंगी। आगामी दिनों हो सकता है कोहरे का और सघन रूप देखने को मिलेगा।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 10:20 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 10:20 AM (IST)
Prayagraj Weather Update: कड़ाके की ठंड से जनपद के लोगों को अभी नहीं मिलने वाली है राहत, कोहरा भी घना होगा
प्रयागराज में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। घना कोहरा भी छाया है।

प्रयागराज, जेएनएन। जनवरी के दूसरे हफ्ते से ही कंपकपाने वाली ठंड का प्रभाव दिखने लगा है। पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवा ने ठंडी बढ़ा दी। इससे दिन प्रतिदिन गलन में इजाफा हो रहा है। कोहरे ने भी अपना रंग दिखना शुरू कर दिया है। रविवार की शाम से लेकर रात तक और सोमवार की सुबह भी जनपद में कोहरे की मोटी चादर फैली रही। गलन व कोहरे के कारण वाहन चालकों के साथ ही माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़।

पहाड़ों में बर्फबारी के कारण ऐसे ही सर्द हवाएं चलती रहेंगी

मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड का माहौल ऐसे ही बना रहेगा। पहाड़ों में बर्फबारी के कारण ऐसे ही सर्द हवाएं चलती रहेंगी। आगामी दिनों हो सकता है कोहरे का और सघन रूप देखने को मिलेगा।

रविवार को न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता की बात करें तो अधिकतम 100 और न्यूनतम 76 मापी गई।

मौसम विज्ञानी यह कहते हैं

समुद्र विज्ञानी व पर्यावरण के जानकार प्रो. शैलेंद्र रॉय ने बताया कि सप्ताह में के आखिरी दिनों तक कोहरा का दौर जारी रहेगा। पछुआ हवाओं का कहर जारी रहेगा। रात में गलन और सुबह कोहरा देखने को मिलेगा। पहाड़ों पर हुई दोबारा बर्फबारी का असर कुछ दिनों तक छाया रहेगा।

चिकित्‍सकों की सलाह कि गर्म कपड़ों से लैस होकर ही बाहर निकलें

इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण का भी दौर जारी है। ऐसे में ठंड और गलन बढ़ने के कारण स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरूरत है। चिकित्‍सकों का कहना है कि कोरोना के साथ ही ठंड और शीतलहर के प्रकोप से बचना जरूरी है। इसके लिए गर्म कपड़े अवश्‍य पहने रहें। बाहर निकलने पर अतिरिक्‍त सर्तकता की जरूरत है। शरीर को गर्म कपड़ों से लैस कर ही बाहर निकलें। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। पौष्टिक आहार का सेवन करें, योग व्यायाम करते रहें ।

chat bot
आपका साथी