मुठभेड़ के दौरान चारों फरार बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम

सोरांव में पुलिस मुठभेड़ में कुछ बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया था। वहीं चार बदमाश फरार हो गए थे। उनकी तलाश में टीम दबिश दे रही है। पुलिस ने उन पर इनाम घोषित किया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 06:56 PM (IST)
मुठभेड़ के दौरान चारों फरार बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम
मुठभेड़ के दौरान चारों फरार बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम

प्रयागराज : सोरांव थाना क्षेत्र के रूदापुर गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए चारों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एसएसपी अतुल शर्मा ने इनाम घोषित कर दो टीमों को लगाया है। इंस्पेक्टर सोरांव अरुण चतुर्वेदी ने बदमाशों की तलाश में रूदापुर, मऊआइमा में दबिश दी लेकिन वह नहीं मिले।

पेट्रोल पंप पर की थी बदमाशों ने लूट

सात मार्च की रात बदमाशों ने रूदापुर में पेट्रोल पंप पर फायङ्क्षरग कर 46 हजार रुपये लूट लिए थे। बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज मिला था। सटीक सूचना पर पुलिस टीमों ने रात डेढ़ बजे रुदापुर ईंट-भट्टे के पास घेराबंदी की तो पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने फायङ्क्षरग की तो टॉप टेन बदमाश कलीम निवासी सोरांव के पैर में गोली लग गई। कलीम के साथी फायङ्क्षरग करते हुए निकल भागे थे। पुलिस ने मौके से कलीम उर्फ भोले, मो. जावेद, अशोक पटेल उर्फ गुड्डू, मोहम्मद नासिर को गिरफ्तार कर लिया था।

ये बदमाश हो गए थे फरार

पुलिस मुठभेड़ में सलीम पुत्र रुआबुद्दीन, निवासी रूदापुर, सोरांव, शाहजाद पुत्र सरदार निवासी माहरी, पृथ्वीगंज कोतवाली, प्रतापगढ़, शोहराब निवासी प्रतापगढ़, शाहरुख निवासी प्रतापगढ़ फरार हो गए थे। इन्हीं चारों पर इनाम घोषित किया गया है।

chat bot
आपका साथी