पीएम मोदी 24 को ढाई घंटे कुंभ नगर में रहेंगे, लगाएंगे डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को प्रयागराज आएंगे। वह संगम में डुबकी लगाएंगे और अक्षयवट का दर्शन करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर अभेद सुरक्षा व्‍यवस्‍था रहेगी। अफसरों ने रणनीति बनाई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:59 PM (IST)
पीएम मोदी 24 को ढाई घंटे कुंभ नगर में रहेंगे, लगाएंगे डुबकी
पीएम मोदी 24 को ढाई घंटे कुंभ नगर में रहेंगे, लगाएंगे डुबकी

प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को लगभग ढाई घंटे तक कुंभ मेला क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान वह पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे और किला स्थित मूल अक्षयवट व बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। पीएम के प्रयागराज दौरा के दौरान संगम समेत सभी कार्यक्रम स्थलों की अभेद्य सुरक्षा रहेगी। वहीं पीएम के कार्यक्रम को लेकर मेला क्षेत्र में तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। पीएम के लिए जर्कलेस सड़क बनाई जा रही है।

तीन हेलीकॉप्टर से अपराह्न ढाई बजे पहुंचेंगे अरैल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन हेलीकॉप्टर से 24 फरवरी को अपराह्न 2.30 बजे अरैल स्थित डीपीएस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से कार से वह 2.40 बजे संगम नोज जाएंगे। वह लगभग 30 मिनट संगम में स्नान, पूजा व त्रिवेणी आरती करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय व राज्य मंत्रियों के साथ फोटो सेशन करेंगे। फिर कुंभ मेला टीम व स्वच्छ कुंभ टीम के साथ फोटोग्राफी होगी।

सीएम और डिप्टी सीएम गंगा पंडाल में करेंगे पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री अपराह्न 3.18 बजे संगम से रवाना होकर गंगा 3.23 बजे गंगा पंडाल पहुंचेंगे। वहां मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे। फिर उप मुख्यमंत्री का स्वागत भाषण होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री स्वच्छ कुंभ का वीडियो देखेंगे। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। फिर प्रधानमंत्री स्वच्छता कर्मियों, पुलिसकर्मियों, नाविकों को प्रमाणपत्र देंगे। शाम लगभग 4.30 बजे वह गंगा पंडाल से रवाना होंगे और पौने पांच बजे हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट जाएंगे। हेलीपैड से भारतीय वायुसेना के विशेष प्लेन से दिल्ली रवाना होंगे।

मंडलायुक्त व एडीजी ने तैयारियों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन समेत विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। मंडलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल और एडीजी एसएन साबत ने तैयारियों की समीक्षा की। इसमें सुरक्षा, यातायात से लेकर स्नान घाट, सड़क व बैरिकेटिंग आदि को लेकर रणनीति तय की गई। लगभग डेढ़ तक चली बैठक में कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीआइजी कुंभ केपी सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहें।

23 को एसपीजी पहुंचेगी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर संगम पर सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। एक दिन पहले 23 फरवरी को ही एसपीजी भी आ जाएगी। हेलीपैड से लेकर संगम, किला और बड़े हनुमान मंदिर तथा गंगा पंडाल में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी