38वीं सीनियर राष्ट्रीय नौकायन चैंपियनशिप में खिलाड़ी दिखाएंगे दम Prayagraj News

बीएचएस एवं कॉलेज में शुक्रवार को 158 वां वार्षिक खेलकूद समारोह मनाया गया। सेंट एंड्रूज हाउस ने धैर्य और संकल्प का प्रदर्शन करते हुए 469 अंकों के साथ एथलेटिक्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी ज

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 06:52 PM (IST)
38वीं सीनियर राष्ट्रीय नौकायन चैंपियनशिप में खिलाड़ी दिखाएंगे दम Prayagraj News
38वीं सीनियर राष्ट्रीय नौकायन चैंपियनशिप में खिलाड़ी दिखाएंगे दम Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन । 38वीं सीनियर राष्ट्रीय नौकायन चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय टीम की घोषणा हो गई है। चयनित 17 सदस्यीय टीम में 12 खिलाड़ी प्रयागराज के तो पांच खिलाड़ी यूपी पुलिस के हैं। यह टीम प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

हैदराबाद में होगी प्रतियोगिता

सीनियर राष्ट्रीय नौकायन प्रतियोगिता दो से सात दिसंबर तक हैदराबाद के सागरलेक में होगी। इसमे देशभर की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का गठन शुक्रवार को प्रयागराज में हुआ। इसमें चयनित खिलाडिय़ों में प्रयागराज के रितेश गुप्ता, इंद्रराज कुमार, करन निषाद, आकाश कुमार मौर्या, ध्रुव सिंह यादव, सागर बिंद, आकाश केसरवानी, कार्तिकेय निषाद, दीपक यादव, सचिन निषाद, नितिन निषाद, रूप यादव, सोनाली निषाद और यूपी पुलिस के नरेंद्र प्रताप सिंह, अश्वनी सिंह, रोहित राय और उपेंद्र कुमार गौड़ हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि चयनित खिलाडिय़ों को किट देकर हैदराबाद के लिए रवाना किया गया है।

सेंट एंड्रूज हाउस को मिली चैंपियनशिप ट्रॉफी

ब्वॉयज हाई स्कूल (बीएचएस) एवं कॉलेज में शुक्रवार को 158 वां वार्षिक खेलकूद समारोह मनाया गया। सेंट एंड्रूज हाउस ने धैर्य और संकल्प का प्रदर्शन करते हुए 469 अंकों के साथ एथलेटिक्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। कड़ी टक्कर देते हुए सेंट जॉर्ज्स हाउस 446 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। सेंट पैट्रिक्स हाउस एवं सेंट पीटर्स हाउस क्रमश: 398 एवं 320 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

कॉक हाउस ट्रॉफी सेंट जॉर्ज्स हाउस का कब्‍जा

कॉक हाउस ट्रॉफी सेंट जॉर्ज्स हाउस ने जीती जबकि सेंट एंड्रूज हाउस दूसरे स्थान पर रहा। समारोह की शुरुआत एएचएसएस के सचिव रेव्ह जी दाउद की प्रार्थना से हुई। चारों हाउसों सेंट एंड्रूज, सेंट जॉजर््स हाउस, सेंट पीटर्स हाउस एवं सेंट पैट्रिक हाउस के छात्रों ने मार्च पास्ट किया। जिसका नेतृत्व स्पोट्र्स कैप्टन हर्षित नाथ, कॉलेज कैप्टन सर्वज्ञ चित्रांषी, कॉलेज वाइस कैप्टन रवित सिंह, स्पोट्र्स वाइस कैप्टन आर्यन सिंह, कल्चरल कैप्टन अभिनंदन वर्मा एवं कल्चरल वाइस कैप्टन चित्रांक्ष कपूर ने किया। मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने मार्च पास्ट की सलामी ली। तैराकी, क्रिकेट बास्केटबॉल, कराटे, बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स में जिला और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र मशाल जुलूस लेकर दौड़े।

chat bot
आपका साथी