'कैंपस की चिट्ठी' ने दी छात्राओं को सहूलियत, इविवि में पिंक टॉयलेट बनकर तैयार Prayagraj News

दैनिक जागरण ने कैंपस की चिट्ठी कॉलम के तहत छात्राओं की समस्या पर अभियान चलाया था। अभियान रंग लाया और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पिंक टॉयलेट बना दिया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:50 PM (IST)
'कैंपस की चिट्ठी' ने दी छात्राओं को सहूलियत, इविवि में पिंक टॉयलेट बनकर तैयार Prayagraj News
'कैंपस की चिट्ठी' ने दी छात्राओं को सहूलियत, इविवि में पिंक टॉयलेट बनकर तैयार Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। आखिरकार दैनिक जागरण की पहल रंग लाई। बंद पड़े इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के पत्रकारिता विभाग में पिंक टॉयलेट बनकर तैयार हो गया है। इसके बनने से छात्राओं को काफी सहूलियत होगी। दैनिक जागरण ने 'कैंपस की चिट्ठी कॉलम के तहत गंभीर समस्या पर समाचारीय अभियान चलाया था। इस पर इविवि के कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू ने पिंक टॉयलेट बनवाने का निर्देश दिया था।

तीन टॉयलेट के अलावा छात्राओं के लिए कॉमन हॉल की भी व्यवस्था

दरअसल, विश्वविद्यालय में अभी तक एक भी पिंक टॉयलेट नहीं था। अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा रुचि कुमारी ने दैनिक जागरण के 'कैंपस की चिट्ठी में इस समस्या का जिक्र किया था। समस्या प्रकाशित होने के बाद संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव और उपाध्यक्ष अखिलेश यादव डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर हर्ष कुमार के कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया। अब तीन टॉयलेट के अलावा छात्राओं के लिए कॉमन हॉल की भी व्यवस्था की गई है। जल्द ही विधिवत उद्घाटन  के बाद इसे खोल दिया जाएगा।

इविवि के डीएसडब्ल्यू बोले, दैनिक जागरण परिवार को धन्यवाद

इस संबंध में इविवि के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर हर्ष कुमार ने कहा कि दैनिक जागरण की पहल पर पिंक टॉयलेट बनवा दिया है। जल्द ही इसे खोल दिया जाएगा। गंभीर समस्या उठाने के लिए दैनिक जागरण परिवार को धन्यवाद।

chat bot
आपका साथी