देश के सबसे लंबे इंसान को प्रतापगढ़ में देख चौंके लोग, गिनीज बुक में दर्ज है रिकार्ड, जानें कितनी है लंबाई?

मंगरौरा ब्लाक के कसियाही गांव के धर्मेंद्र की लंबाई आठ फीट एक इंच है। यह भारत के सबसे लंबे व्यक्ति के तौर पर गिनीज बुक में भी जगह बना चुके हैं। वह 45 साल के हो गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:00 AM (IST)
देश के सबसे लंबे इंसान को प्रतापगढ़ में देख चौंके लोग, गिनीज बुक में दर्ज है रिकार्ड, जानें कितनी है लंबाई?
प्रतापगढ़ में मंगरौरा ब्लाक के कसियाही गांव के धर्मेंद्र की लंबाई आठ फीट एक इंच है।

प्रतापगढ़,जेएनएन । देश के सबसे लंबे इंसान के रूप में प्रसिद्ध धर्मेद्र प्रताप ङ्क्षसह को देख लोग अचरज में पड़ गए। उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। इस पर उन्होंने लोगों को मास्क लगाने के लिए सजग किया। कहा कि कोरोना का समय है, ऐसे मनमानी न करें।

 धर्मेंद्र की लंबाई आठ फीट एक इंच है

मंगरौरा ब्लाक के कसियाही गांव के धर्मेंद्र की लंबाई आठ फीट एक इंच है। यह भारत के सबसे लंबे व्यक्ति के तौर पर गिनीज बुक में भी जगह बना चुके हैं। वह 45 साल के हो गए हैं। मुश्किल यह है कि इनके कद की तरह इनकी मुश्किलें भी बहुत लंबी हैं। उनको अपने इलाज व दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी मदद नहीं मिल पा रही।

साथ फोटो खिंचवाने वालों से मिलनी वाली रकम से चलता है खर्च

लॉकडाउन के पहले वह लाल किला, इंडिया गेट, ताज महल जैसे स्थलों पर जाकर वहां लोगों के साथ फोटो खिंचवाकर उससे मिलने वाले पैसे से खर्च चलाते थे, अब वह भी ठप है। उनको पांच साल पहले सड़क हादसे में लगी चोट के कारण चलने में दिक्कत होती है। लाठी के सहारे चल पाते हैं।

सीएमओ कार्यालय आए थे दिव्‍यांग प्रमाण पत्र बनवाने

इस पर उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बना है। उसे शुक्रवार को ऑनलाइन कराने सीएमओ कार्यालय आए तो उनको देखने वालों का तांता लग गया। हालांकि सर्वर गुल होने से उनका काम न हो सका। इस दौरान दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि गुजारा बड़ा कठिन हो गया है। महंगाई का दौर है और कमाई है नहीं। आर्थिक रूप से परेशान हो गए हैं। लंबे कद के कारण शादी नहीं हो पा रही है। कद के अनुसार लड़की अब तक नहीं मिल पाई है। वहां जहां जाते हैं, लोग कौतूहल से देखने लगते हैं, पर कोई मदद नहीं करता। स्वाभिमान ऐसा कि किसी से मदद मांगते भी नहीं। वह बताते हैं कि कुछ ही दिन में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताएंगे।

chat bot
आपका साथी