प्रयागराज के यात्री ध्‍यान दें, नई दिल्ली से वाराणसी के बीच तेजस की यात्रा कल से कर सकेंगे

स्वदेशी पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को उत्तर रेलवे की ओर से ओवरहालिंग के लिए भेजा जा रहा है। इसलिए 31 मार्च तक इसका संचालन नहीं होगा। इसकी जगह रेलवे ने मंगलवार से तेजस एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी की है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 11:10 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 05:09 PM (IST)
प्रयागराज के यात्री ध्‍यान दें, नई दिल्ली से वाराणसी के बीच तेजस की यात्रा कल से कर सकेंगे
वंदेभारत की जगह कल से तेजस ट्रेन चलाई जाएगी।

प्रयागराज, जेएनएन। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदेभारत की जगह अब तेजस दौड़ेगी। 16 फरवरी को पहली बार तेजस एक्सप्रेस प्रयागराज और दिल्ली के यात्रियों को देश की राजधानी दिल्ली पहुंंचाएगी। इसका किराया भी वंदेभारत से कम निर्धारित किया गया है। यात्री एक बात और ध्‍यान दें कि वंदे भारत की तरह ही सप्‍ताह में पांच दिन तेजस चलाई जाएगी। 

वंदेभारत की ओवरहालिंग के कारण तेजस चलाई जा रही है

तेजस एक्सप्रेस के गाड़ी नंबर और संचालन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दिल्ली से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करेगी। दोपहर 12:08 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और 02:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। स्वदेशी पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को उत्तर रेलवे की ओर से ओवरहालिंग के लिए भेजा जा रहा है। इसलिए 31 मार्च तक इसका संचालन नहीं होगा। इसकी जगह रेलवे ने मंगलवार से तेजस एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी की है। खास बात यह है कि तेजस का किराया वंदेभारत की अपेक्षा कम होगा। 16 फरवरी से 31 मार्च तक नई दिल्ली से वाराणसी के बीच तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी। 

देश की पहली हाईस्‍पीड ट्रेन वंदेभारत

बता दें कि  वर्ष 2019 में 17 फरवरी को 93 करोड़ की लागत से स्वदेश में तैयार की गई पहली हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत पहली बार नई दिल्ली वाराणसी के बीच दौड़ी थी। इसके पहले 15 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था। 

वंदेभारत का आखिरी फेरा रहा ढाई घंटे लेट

रविवार को वंदेभारत ने आखिरी फेरा लगाया। इस बीच प्रयागराज जंक्शन पर करीब ढाई घंटे देरी से पहुंची।  वहीं, माधोपुर में काम चलने के कारण प्रयागराज रामबाग की बजाय वाया फाफामऊ, फूलपुर निकाला गया।

chat bot
आपका साथी