जूनियर में पंकज और सीनियर वर्ग में अभिषेक बने चैंपियन Prayagraj News

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन खेल प्रवक्ता डॉ. बृजेश कुमार खरे ने किया। पूर्व प्रधानाचार्य अशर्फी लाल ने आभार ज्ञापित किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 07:58 AM (IST)
जूनियर में पंकज और सीनियर वर्ग में अभिषेक बने चैंपियन Prayagraj News
जूनियर में पंकज और सीनियर वर्ग में अभिषेक बने चैंपियन Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कुलभाष्कर आश्रम कृषि इंटर कॉलेज में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसमें जूनियर वर्ग में पंकज यादव और सीनियर वर्ग में अभिषेक यादव चैंपियन रहे।

दौड़, भाला और गोला फेंक में दिखाया दम

प्रतियोगिता में 100 से 3000 मीटर तक दौड़ के अलावा भाला और गोला फेंक में छात्रों ने जोर आजमाइश की। विजेताओं को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने पुरस्कृत किया। कॉलेज के प्रबंधक चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, राम सेवक त्रिपाठी रहे। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन खेल प्रवक्ता डॉ. बृजेश कुमार खरे ने किया। पूर्व प्रधानाचार्य अशर्फी लाल दिनकर ने आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर कुलभाष्कर आश्रम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, सरदार पटेल इंटर कॉलेज खरेटह के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश सिंह, गांधी शांति निकेतन इंटर कॉलेज, गौहनिया के प्रधानाचार्य डॉ. रास बिहारी यादव आदि मौजूद थे।

जूनियर वर्ग ये रहे अव्वल

100 मीटर दौड़ में शिवांश मिश्र प्रथम, 200 और 400 मीटर में पंकज यादव, 800 और 1500 मीटर में राजेश यादव, 3000 मीटर दौड़ में अजय कुमार यादव प्रथम रहे। भाला फेंक में आदर्श कुमार और गोला फेंक में संदीप कुमार प्रथम रहे।

सीनियर वर्ग में बाजी इनके नाम

100 मीटर दौड़ में सुंदरम सिंह, 200 मीटर में अंकित कुमार यादव, 400 मीटर में नीलांबर पाल, 800 मीटर में रविंद्र कुमार राणा, 1500 मीटर में मनोज कुमार और 3000 मीटर दौड़ में राजेंद्र यादव अव्वल रहे। भाला और गोला फेंक में अभिषेक यादव प्रथम रहे।

chat bot
आपका साथी