मां के लिए दवा लेने निकले युवक समेत बाइक सवार तीन लोगों की प्रतापगढ़ में ट्रक ने ली जान

19 साल का दीपक गौतम मां की दवा लाने के लिए बाइक से निकला था। उसके साथ दो नाबालिग साथी भी थे। एक तो बाइक पर ट्रिपलिंग ऊपर से किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था। लौटते समय पेट्रोल पंप के पास बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:42 PM (IST)
मां के लिए दवा लेने निकले युवक समेत बाइक सवार तीन लोगों की प्रतापगढ़ में ट्रक ने ली जान
बाइक सवार एक युवक और दो नाबालिग लड़कों की जान चली गई। ट्रक से उतरकर ड्राइवर भाग गया।

प्रयागराज, जेएनएन। घर के बाहर निकलने पर कोरोना के साथ ही अलग अलग तरह की अनहोनी का खतरा बना रहता है। रोज ही कोरोना से मौतों के बीच सड़क हादसों में भी लोग जान गंवा रहे हैं। यानी कोरोना संकट में भी सड़क पर निकलना खतरे से खाली नहीं है। ताजी घटना प्रतापगढ़ की है जहां ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक और दो नाबालिग लड़कों की जान चली गई। ट्रक से उतरकर ड्राइवर भाग गया।

दवा लेने गया था, घर आई मौत की खबर

प्रतापगढ़ में यह दुखद हादसा बुधवा की देर शाम करीब साढ़े सात बजे आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में तेलियानी गांव के पास हुआ।  देवसरा गांव के निवर्तमान प्रधान पूरन गौतम का 19 साल का बेटा दीपक गौतम मां की दवा लाने के लिए बाइक से निकला था। उसके साथ गांव के उसके दो नाबालिग साथी भी थे। एक तो बाइक पर ट्रिपलिंग, ऊपर से किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था। बाइक दीपक चला रहा था। दवा लेकर लौटते समय तेलियानी पट्टी ढकवा रोड पर पेट्रोल पंप के पास बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। मौके पर ही उन तीनों की मौत हो गई। ट्रक चालक करीब आधा किलोमीटर दूर गाड़ी खड़ी कर  भाग निकला। दोनों अन्य मृतकों की शिनाख्त सूरज और साहिल के रूप में हुई है। खबर मिली तो परिवार के लोग रोते कलपते वहां पहुंच गए। कुछ देर में पुलिस भी आ गई। पुलिस ने तीनों शवों को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही ट्रक को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा लिखकर ट्रक के मालिक और ड्राइवर के बारे में पता लगाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी