दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट में गरजे आउट सोर्स ड्राइवर

आउट सोर्स ड्राइवरों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपकर पांच सूत्रीय मांगों को पूरा कराने की मांग की। तीन जून तक मांगें पूरी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 12:32 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 12:32 PM (IST)
दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट में गरजे आउट सोर्स ड्राइवर
दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट में गरजे आउट सोर्स ड्राइवर

प्रयागराज : चार माह का बकाया वेतन का भुगतान शीघ्र किए जाने के नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद भी आउट सोर्स ड्राइवरों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। दो साल का ईपीएफ का पैसा जमा कराने, निर्धारित समय के भीतर वेतन का भुगतान करने समेत पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। चेतावनी दी कि तीन जून तक मांगें पूरी न होने पर लंबी हड़ताल होगी। 

नगर निगम की कूड़ा गाडिय़ों को चलाने वाले आउट सोर्स ड्राइवरों ने काम छोड़कर नगर निगम मुख्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया था। उसके बाद नगर आयुक्त ने उन्हें कार्यालय बुलाकर आश्वस्त किया था कि चार महीने का बकाया भुगतान शीघ्र हो जाएगा। दो साल का ईपीएफ, पुराने वेतन का बकाया, वेतन का मानक तय न होने के बिंदु पर सहमति नहीं बन पाई थी। इसके विरोध में आउट सोर्स ड्राइवरों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपकर पांच सूत्रीय मांगों को पूरा कराने की मांग की। तीन जून तक मांगें पूरी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी गई। अविनाश सोनकर, दीपू चौहान, स्वराज प्रकाश शर्मा का कहना है कि उन्हें ड्राइवरों का पूरा हक चाहिए। पांचों मांगें वाजिब हैं। उसमें किसी प्रकार की अड़चन नहीं है।

कूड़ा न उठने पर फैली गंदगी, लोग परेशान :

 आउट सोर्स ड्राइवरों द्वारा दो दिन सुबह कूड़ा न उठाने के कारण करेली, अटाला, खुल्दाबाद, अकबरपुर, राजरूपपुर, मुंडेरा समेत तमाम मोहल्लों में गंदगी फैल गई है। पार्षद अखिलेश सिंह का कहना है कि नगर निगम को इतनी आय हो रही है तो वह कर्मचारियों का वेतन समय पर क्यों नहीं देती है। नगर निगम की गलती का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी